सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजम खान से 2 साल बाद रामपुर में मुलाकात की. आजम खान 23 सितंहर को जेल से रिहा हुए थे. आजम खान करीब 23 महीने जेल में रहे. उनके बसपा में शामिल होने की खबरें आईं, जिनका उन्होंने खंडन किया. आजम खान इस बात से नाराज रहे कि जेल में रहने के दौरान पार्टी का कोई बड़ा नेता उनसे मिलने नहीं आया.