विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2013

छेड़छाड़ मामला : पुलिस ने दर्ज किया अभिनेत्री श्वेता मेनन का बयान

कोच्चि:

कांग्रेस के एक सांसद पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली, मलयालम सिनेमा की अभिनेत्री श्वेता मेनन ने घटना के बारे में पुलिस को बयान दिया है।

कोल्लम से एक महिला सर्कल अधिकारी सहित पुलिस का एक दल यहां सुबह 9 बजे पहुंचा। दल ने श्वेता के आवास में उनका बयान दर्ज किया। बताया जाता है कि बयान देते हुए श्वेता रो पड़ीं।

पुलिस दल ने कोई भी ब्योरा देने से मना कर दिया।

समझा जाता है कि श्वेता ने कोल्लम के सांसद कुरूप सहित दो व्यक्तियों का नाम लिया। कुरूप ने आरोपों को गलत बताया है।

श्वेता ने शनिवार की शाम फिल्म उद्योग से जुड़े निकायों के पदाधिकारियो के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा था कि वह केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी को पत्र लिखकर शिकायत करेंगी।

चांडी से श्वेता की मंगलवार को मुलाकात होने की संभावना है। पुलिस ने श्वेता का बयान माकपा की युवा शाखा डीवाईएफआई की शिकायत पर दर्ज किया।

किसी का भी नाम लिए बिना श्वेता ने कहा कि पूरा ब्योरा शिकायत में है और जब उन्होंने कलेक्टर बी मोहन को इस बारे में बताया तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया जिससे उन्हें गहरी पीड़ा हुई।

मोहन का कहना है कि श्वेता की ओर से उन्हें मौखिक या लिखित में कोई शिकायत नहीं मिली।

उन्होंने बताया कि विधायक आयशा पोट्टई की ओर से एसएमएस के जरिये शिकायत मिलने पर उन्होंने कोल्लम शहर के पुलिस आयुक्त को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्वेता मेनन, छेड़छाड़ मामला, कांग्रेसी सांसद, कुरु, Shweta Menon, Molestation Case, Congress MP Kurup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com