संसद में महंगाई पर चर्चा की मांग के बीच सरकार ने जारी किए आंकड़े, फल-सब्जी, खाद्य तेल की कीमत में कमी का दावा

महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने लगातार हमलावर रुख अख्तियार कर रखा है और मूल्‍यवृद्धि सहित अन्‍य मुद्दों पर संसद की कार्यवाही बाधित की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

आवश्यक वस्तुओं पर अधिकार प्राप्‍त मंत्रियों के समूह ( एंपॉवर्ड जीओएम) की बैठक गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही है. बैठक में उपभोक्‍ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद है. इस अहम बैठक में आवश्यक वस्तुओं के दाम और आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा जाएगी. गौरतलब है कि महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने लगातार हमलावर रुख अख्तियार कर रखा है और मूल्‍यवृद्धि सहित अन्‍य मुद्दों पर संसद की कार्यवाही बाधित की है. महंगाई के मुद्दे पर संसद में अगले सप्‍ताह चर्चा होने की संभावना है. सरकार के मुताबिक़, खाने-पीने का आवश्यक वस्तुओं के दामों में कमी आई है. सरकार की ओर से प्याज़, खाने का तेल, वनस्पति घी, टमाटर और चाय सहित विभिन्‍न आम जरूरत की चीजों के छह माह के आंकड़े जारी करके यह दावा किया है. सरकार ने कहा कि उसके प्रयासों से खाने-पीने की जरूरी वस्‍तुओं के दामों में लगातार कमी आ रही है.

nq6bop
kp49e4sg
e81ustg

सरकार की ओर से बताया गया कि पॉम आयल की कीमत में 25 अप्रैल से अब तक 10 फीसदी की कमी आई है. 25 अप्रैल को इसकी कीमत 154 रुपये लीटर थी जो अब कम होकर 25 जुलाई को 138 रुपये पर आ गई है. इसी कम में सोयाबीन तेल 165 रुपये (25 अप्रैल की कीमत) से कम होकर 160 रुपये (25 जुलाई की कीमत) पर आ गया है. सूरजमुखी तेल 188 रुपये (25 अप्रैल की कीमत) से कम होकर 183 रुपये (25 जुलाई की कीमत), सरसों का तेल 184  रुपये (25 अप्रैल की कीमत) से कम होकर 174 रुपये (25 जुलाई की कीमत), वनस्‍पति घी 159 रुपये (25 अप्रैल की कीमत) से कम होकर 157  रुपये (25 जुलाई की कीमत) पर आ गया है. प्‍

याज के बारे में बताया गया कि 25 मार्च 2022 को्र इसकी कीमत 30 रुपये किलो थी जो 25 जुलाई को कम होकर 26 रुपये किलो पर आ गई है. टमाटर के दाम 25 नवंबर 2021 को 67 रुपये प्रति किलों थे जो कम होकर 36 रुपये किलो आ गए हैं. चने की दाल 25 नवंबर 2021 की कीमत 77 रुपये किलो से कम होकर 25 जुलाई 2022 को 74 रुपये किलो और उड़द दाल 25 नवंबर 2021 के रेट 108 रुपये प्रति किलों से कम होकर 25 जुलाई 2022 को 105 रुपये प्रति किलो पर आ गई है. 

Advertisement

* मनी लॉन्डरिंग के तहत गिरफ्तारी का ED का अधिकार बरकरार, SC ने कहा - गिरफ्तारी प्रक्रिया मनमानी नहीं
* उद्धव ठाकरे से एक दिन पहले खरी-खोटी सुनने वाले CM एकनाथ शिंदे ने अब यूं दी बर्थडे की बधाई
* लालू के करीबी भोला यादव को CBI ने 'ज़मीन के बदले नौकरी' केस में गिरफ़्तार किया

Advertisement

मनी लॉन्डरिंग एक्ट के तहत गिरफ्तारी गलत नही: सुप्रीम कोर्ट

Featured Video Of The Day
Canada Attack: Canada में Temple पर हमले के बाद Hindu ने एकजुटता रैली निकाल लगाए Jai Shree Ram के नारे | Breaking
Topics mentioned in this article