2 years ago
मुंबई/गुवाहाटी:

महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम और गहरा गया है. अब लड़ाई कानूनी दांव-पेंच में उलझ गई है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) महाविकास अघाड़ी सरकार (Maha Vikas Aghadi Government) और पार्टी (शिवसेना) को बचाने की कोशिशों में जुटे हैं. इस बीच डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया है. इससे बागी गुट को झटका लगा है. एकनाथ शिंदे गुट अब इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे. इस बीच, महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई अब चुनाव आयोग पहुंच गई है. टीम ठाकरे ने आयोग में आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि शिंदे गुट  'बाला साहब' और 'शिवसेना' का नाम इस्तेमाल नहीं कर सकता है.

उधर, शिव सैनिक सड़कों पर उतर आए हैं. इसे देखते हुए मुंबई में धारा 144 लगा कर दिया गया है. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पुणे में उत्पात मचाया है. बागी विधायक तन्नाजी सावंत के दफ्तर में तोड़फोड़ की है. पुणे शहर के शिव सेना प्रमुख ने कहा है कि उनके ही कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है. उन्होंने कहा कि सभी बागी विधायकों और गद्दारों, जिसने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को संकट में डाला है, को इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

शिवसैनिकों के उत्पात को देखते हुए मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है और सभी पुलिस थानों से शहर के सभी राजनीतिक कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. यह निर्देश दिया गया है कि अधिकारी स्तर के पुलिस कर्मी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक राजनीतिक कार्यालय का दौरा करें.

उधर, शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र के गृह मंत्री, डीजीपी महाराष्ट्र को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि 38 विधायकों के परिवारों के सदस्यों की सुरक्षा को दुर्भावनापूर्ण रूप से वापस लिया गया है. 

Here are the Live Updates on Maharashtra Political Crisis:

Jun 25, 2022 23:10 (IST)
शिवसेना प्रमुख के बिना विद्रोही विधायकों को कोई नहीं पूछेगा: शिवसेना सांसद अरविंद सावंत
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा है कि यह महाराष्ट्र का दुर्भाग्य है कि जब बेरोजगारी और महंगाई है, तो कुछ लोगों को केवल सत्ता में आने की चिंता है. शिवसेना प्रमुख के बिना विद्रोही विधायकों को कोई नहीं पूछेगा.
Jun 25, 2022 22:21 (IST)
मैं शिवसेना कार्यकर्ताओं की बेहतरी के लिए लड़ रहा हूं: एकनाथ शिंदे
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा है कि शिवसेना कार्यकर्ताओं को समझना चाहिए कि मैं शिवसेना और उसके कार्यकर्ताओं को एमवीए सरकार के चंगुल से मुक्त करना चाहता हूं और मैं इसके लिए संघर्ष कर रहा हूं. यह लड़ाई पार्टी कार्यकर्ताओं की बेहतरी के लिए है.
Jun 25, 2022 20:32 (IST)
शिवसेना में मौजूदा राजनीतिक संकट सच और झूठ की लड़ाई; हम जीतेंगे: आदित्य ठाकरे
शिवसेना नेता एवं महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा कि वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे की बगावत से पार्टी में पैदा हुआ मौजूदा राजनीतिक संकट ''सच्चाई और झूठ'' के बीच की लड़ाई है. शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने के बाद ठाकरे ने पत्रकारों से कहा, ''हम जीतेंगे और सच्चाई की जीत होगी. यह सच और झूठ के बीच की लड़ाई है.'' शिवसेना अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने दक्षिण मुंबई के शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
Jun 25, 2022 20:26 (IST)
एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच वडोदरा में कल रात हुई मुलाकात: सूत्र
महाराष्ट्र में तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से वडोदरा में कल रात की मुलाकात की है.
Jun 25, 2022 19:59 (IST)
हमने शिवसेना नहीं छोड़ी है, किसी दूसरे दल में विलय नहीं करेंगे: बागी विधायक
शिवसेना के असंतुष्ट विधायक दीपक केसरकर ने शनिवार को कहा कि विधायक दल में बागी गुट के पास दो-तिहाई बहुमत है और वह सदन में अपनी संख्या साबित करेगा लेकिन किसी अन्य राजनीतिक दल के साथ विलय नहीं करेगा. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी विधायक असम के गुवाहाटी शहर में डेरा डाले हुए हैं जिनकी बगावत से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
Jun 25, 2022 19:56 (IST)
शिवसेना बागी गुट के दीपक केसरकर ने कहा, 'हमलोग अपनी पार्टी का नाम शिवसेना बालासाहेब रखेंगे'
शिवसेना बागी गुट के दीपक केसरकर ने एनडीटीवी के साथ बात करते हुए कहा है कि एकनाथ शिंदे शिवसेना विधायक दल के नेता हैं. हमने शिवसेना नहीं छोड़ी है, हमारे पास दो-तिहाई बहुमत है. साथ ही उन्होंने कहा कि डिप्टी स्पीकर के द्वारा सोमवार तक का ही समय देना गलत है. सात दिनों का नोटिस देना चाहिए था. साथ ही उन्होंने कहा कि  'हमलोग अपनी पार्टी का नाम शिवसेना बालासाहेब रखेंगे.'
Advertisement
Jun 25, 2022 19:41 (IST)
मुंबई में कई नेताओं के कार्यालयों-आवास पर पुलिस तैनात, 10 जुलाई तक धारा 144 लागू
एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद से शिवसेना कार्यकर्ताओं के बढ़ते आक्रोश के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने शहर स्थित विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं के कार्यालयों और उनके आवास पर पुलिस बल तैनात कर दिया है. एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर मंत्रियों, विधायकों और सांसदों के कार्यालयों और आवस पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
Jun 25, 2022 18:28 (IST)
भाजपा को महाराष्ट्र में चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा : बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि जनता लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने के ऐसे कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगी और इसका परिणाम भाजपा को भुगतना होगा. यहां पुलिस लाइंस में हेलीपैड पर पत्रकारों से बात करते हुए बघेल ने कहा कि भाजपा को 2024 के आम चुनावों में हार का डर है, यही वजह है कि वह (राजनीतिक) उठापटक कर रही है.
Advertisement
Jun 25, 2022 18:04 (IST)
बागी विधायकों के आवास की सुरक्षा नहीं कम की गयी है: वलसे पाटिल
 शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने शनिवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार ने पार्टी के 38 बागी विधायकों के आवास और उनके परिवारों की सुरक्षा वापस ले ली है. साथ ही, शिंदे ने इसे "राजनीतिक प्रतिशोध" की भावना से की गई कार्रवाई बताया. हालांकि, गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने इन आरोपों से इनकार किया है.
Jun 25, 2022 17:22 (IST)
महाराष्ट्र का राजनीतिक घटनाक्रम देश एवं लोकतंत्र के लिए अशुभ संकेत: गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घटनाक्रम को देश एवं लोकतंत्र के लिए अशुभ संकेत बताते हुए शनिवार को कहा कि जनता को इसे समझना चाहिए.महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम के बाद 'ऑपरेशन लोटस' के एक बार फिर चर्चा में आने के सवाल पर गहलोत ने लक्ष्मणगढ़ (सीकर) में संवाददाताओं से कहा,'''अब महाराष्ट्र में क्या स्थिति बनती है वह तो आने वाला वक्त बताएगा. पर यह अच्छी परंपरा नहीं है. मेरी दृष्टि में वहां भी हॉर्स ट्रेडिंग (विधायकों की खरीद-फरोख्त) ही हो रही है.''
Advertisement
Jun 25, 2022 16:38 (IST)
राकांपा ने शिवसेना को ‘धोखा’ दिया : बागी विधायक
 महाराष्ट्र के सातारा जिले से शिवसेना के बागी विधायक महेश शिंदे ने शनिवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी (एमवीए) के तीन घटकों में से एक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने उनकी पार्टी को धोखा दिया और उन्होंने तथा अन्य ने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समक्ष उठाया था, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
Jun 25, 2022 15:47 (IST)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न होने के बाद शिवसेना भवन से रवाना हो गए हैं.

Advertisement
Jun 25, 2022 15:33 (IST)
16 विधायकों को नोटिस

महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने शिवसेना के 16 बागी विधायकों को नोटिस भेज दिया है. उनके पास 27 जून को शाम साढ़े पांच बजे तक इस पर जवाब देने का वक्त है.
Jun 25, 2022 15:03 (IST)
खारगड़ में बागी विधायक के दफ्तर के बाहर पुतला फूंकते शिवसैनिक
Jun 25, 2022 15:02 (IST)
बागी विधायकों ने भरोसा तोड़ा है, उसे लेकर लोगों में नाराजगी - अशोक चव्हाण
कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सरकार सक्षम है. ऐसी कोई बड़ी घटना नही हुई है लेकिन ये भी मानना पड़ेगा कि बागी विधायकों ने  भरोसा तोड़ा है, उसे लेकर लोगों में नाराजगी है.
Jun 25, 2022 14:55 (IST)
चुनाव आयोग पहुंची महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई
महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई अब चुनाव आयोग पहुंच गई है. टीम ठाकरे ने आयोग में आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि शिंदे गुट  'बाला साहब' और 'शिवसेना' का नाम इस्तेमाल नहीं कर सकता है.
Jun 25, 2022 14:47 (IST)
एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे के दफ्तर में तोड़फोड़
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के बेटे और उल्हास नगर में सांसद श्रीकांत शिंदे के दफ्तर में तोड़फोड़ की गई है.
Jun 25, 2022 14:31 (IST)
यवतमाल में बागी शिवसेना विधायक संजय राठौड़ के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई
यवतमाल में बागी शिवसेना विधायक संजय राठौड़ के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई
Jun 25, 2022 14:29 (IST)
सेना के बागी विधायक के दफ्तर पर तोड़फोड़ मामले में केस दर्ज, 19 हिरासत में
बागी विधायक मंगेश कुडालकर के दफ्तर पर लगे बोर्ड को तोड़फोड़ मामले में नेहरू नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर 19 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक में मामले में शिवसेना शाखा प्रमुख दिलीप मोरे को भी हिरासत में लिया गया है.
Jun 25, 2022 14:19 (IST)
महाराष्ट्र संकट : 'ई-मेल गुमनाम आईडी से भेजा गया...', डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच डिप्टी स्पीकर के खिलाफ बागी एकनाथ शिंदे गुट द्वारा पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह प्रस्ताव एक गुमनाम मेल आईडी से भेजा गया था. सूत्रों का कहना है कि हालांकि, 33 बागी विधायकों ने इस पर हस्ताक्षर किए, लेकिन किसी विधायक ने इसे डिप्टी स्पीकर के कार्यालय में जमा नहीं किया.
Jun 25, 2022 14:17 (IST)
बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे के थाने स्थित घर के बाहर सुरक्षा कड़ी की गई
Jun 25, 2022 14:16 (IST)
सेना भवन पहुंचे उद्धव ठाकरे
Jun 25, 2022 14:10 (IST)
डिप्टी स्पीकर ने खारिज किया अविश्वास प्रस्ताव, एकनाथ शिंदे गुट को झटका
महाराष्ट्र विधान सभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल के खिलाफ अज्ञात मेल से भेजे गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है. इससे बागी गुट का झटका लगा है. एकनाथ शिंदे गुट अब इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगा.
Jun 25, 2022 14:05 (IST)
मुंबई में धारा 144 लगाई गई

मुंबई पुलिस आयुक्त ने मुंबई में वर्तमान राजनीतिक स्थिति को देखते हुए  सभी अतिरिक्त पुलिस आयुक्तों और सभी पुलिस उपायुक्तों की एक बैठक बुलाई गई थी. बैठक में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की गई और मुंबई में सभी राजनीतिक दलों के कार्यालय, माननीय  मंत्री ने सांसदों, विधायकों और महत्वपूर्ण नगरसेवकों के कार्यालयों और आवासों पर सुरक्षा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए.

इसी तरह वर्तमान में चल रहे राजनीतिक कार्यक्रमों एवं सभाओं में आयोजन स्थल पर उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये. स्थानीय क्षेत्र में संभावित राजनीतिक आंदोलनों की जानकारी मिलने के बाद उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

कोई आपत्तिजनक पोस्टर या बैनर प्रदर्शित न हो इसका ध्यान रखने को कहा गया है. सभी को सीआरपीसी की धारा 144 का पालन करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश 10 जुलाई तक लागू रहेगा.
Jun 25, 2022 13:43 (IST)
शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने पहुंचे आदित्य ठाकरे
Jun 25, 2022 13:40 (IST)
शिवसेना और एनसीपी की असम इकाई का गुवाहाटी के होटल रेडिसन ब्लू के बाहर विरोध-प्रदर्शन
Jun 25, 2022 13:33 (IST)
असम राज्य शिवसेना प्रमुख की एकनाथ शिंदे को चिट्ठी- उद्धव ठाकरे का साथ दें
असम राज्य शिवसेना प्रमुख ने बागी विधायक एकनाथ शिंदे को चिट्ठी लिखकर शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का साथ देने का अनुरोध किया है.
Jun 25, 2022 13:28 (IST)
रामदास आठवले का सवाल- कैसे बचाएंगे सरकार
Jun 25, 2022 13:27 (IST)
महाराष्ट्र शिवसेना प्रमुख राम नारायण सिंह की बागी एकनाथ शिंदे को चिट्ठी- 'उद्धव ठाकरे के साथ अब लौट आइए'
Jun 25, 2022 12:57 (IST)
अमरावती की सांसद नवनीत राणा की अमित शाह से गुहार- बागी विधायकों के परिजनों को दें सुरक्षा
Jun 25, 2022 12:54 (IST)
मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया


शिवसैनिकों के उत्पात को देखते हुए मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है और सभी पुलिस थानों से शहर के सभी राजनीतिक कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. यह निर्देश दिया गया है कि अधिकारी स्तर के पुलिस कर्मी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक राजनीतिक कार्यालय का दौरा करें.
Jun 25, 2022 12:44 (IST)
ताजा हालात पर चर्चा के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस ने बुलाई बैठक
Jun 25, 2022 12:43 (IST)
एकनाथ शिंदे के ख़िलाफ़ शिवसैनिकों का विरोध

पुणे में एकनाथ शिंदे और उनके बेटे श्रीकांत शिंदे द्वारा शुरू किए गए मेडिकल हेल्थ कैंप के बोर्ड पर शिवसैनिकों ने कालिख पोत दी है .इसके साथ ही शिव सैनिकों ने एकनाथ शिंदें और ऊनके बेटे श्रीकांत शिंदे के फोटो पर भी कालिख पोत दी
Jun 25, 2022 12:36 (IST)
बागी विधायक दीपक केसारकर गुवाहाटी से करेंगे वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेन्स
Jun 25, 2022 12:35 (IST)
NCP शिव सेना का खत्म करना चाह रही थी : बागी विधायक महेश शिंदे के आरोप
Jun 25, 2022 12:26 (IST)
डिप्टी स्पीकर कर सकते हैं कार्रवाई
शिवसेना ने डिप्टी स्पीकर को 16 बागी विधायकों की सदस्यता खत्म करने का अनुरोध पत्र सौंपा है, जिस पर आज कुछ कार्रवाई होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि डिप्टी स्पीकर 16 विधायकों को नोटिस जारी कर सकते हैं.
Jun 25, 2022 12:19 (IST)
शिवसेना कार्यकर्ताओं का पुणे में उत्पात, बागी विधायक के दफ्तर में तोड़फोड़
Jun 25, 2022 11:47 (IST)
गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने एकनाथ शिंदे के आरोपों को किया खारिज

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने एकनाथ शिंदे के आरोपों पर ट्वीट कर 38 विधायकों की सुरक्षा हटाए जाने को गलत बताया है. गृहमंत्री ने लिखा है, "ना तो मुख्यमंत्री और न ही गृह विभाग ने राज्य में किसी विधायक की सुरक्षा हटाने के आदेश दिए हैं.  इस संबंध में ट्विटर पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत और भ्रामक हैं."

Jun 25, 2022 11:37 (IST)
उद्धव ठाकरे को एकनाथ शिंदे की चिट्ठी : '38 विधायकों के परिवारों के सदस्यों की सुरक्षा दुर्भावनापूर्ण रूप से वापस ली गई'
शिंदे ने 38 विधायकों के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी में सुरक्षा हटाए जाने के बाद पंजाब में विधायकों और नेताओं की सुरक्षा हटाए जाने के बाद क्या हुआ था, इसका भी जिक्र किया है. 
Jun 25, 2022 11:06 (IST)
शिवसेना हमारे खून से बनी है, यूं ही कोई हाईजैक नहीं कर सकता: संजय राउत

शिवसेना के राज्यसभा सांसद एवं प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, आज हमारी कार्यकारिणी की बैठक में बहुत से मुद्दे पर बात होगी. नई नियुक्ति...विस्तार के बारे में बात होगी. उन्होंने कहा, यह पार्टी हमारे खून से बनी है. यूं ही कोई हाईजैक नहीं कर सकता. कोई इस पार्टी को पैसे के दम पर खत्म नहीं कर सकता.
Jun 25, 2022 11:03 (IST)
मैं देवेंद्र फडणवीस को कहूंगा कि वह इस झमेले से बाहर रहें, नहीं तो फंस जाएंगे- संजय राउत


शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस को इस झमेले से बाहर रहना चाहिए, नहीं तो वो फंस सकते हैं. उन्होंने बागियों को चुनौती दी कि महाराष्ट्र विधानसभा के फ्लोर पर आइए, देखते हैं किसमें कितना दम है. उन्होंने कहा, "मैं हवा में कोई बात नहीं करता. जो उद्धव जी कहते हैं, मैं वही कहता हूं. जो बगावत कर रहे हैं, वे अपनी विधायकी बचाएं. हमने किसी की सुरक्षा नहीं हटाई है, लोगो में गुस्सा है."
Jun 25, 2022 10:50 (IST)
38 विधायकों के परिवारों के सदस्यों की सुरक्षा दुर्भावनापूर्ण रूप से वापस ली गई : एकनाथ शिंदे

शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र के गृह मंत्री, डीजीपी महाराष्ट्र को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि 38 विधायकों के परिवारों के सदस्यों की सुरक्षा को दुर्भावनापूर्ण रूप से वापस लिया गया है.
Jun 25, 2022 10:47 (IST)
एकनाथ शिंदे के इलाके में निषेधाज्ञा

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के विधानसभा क्षेत्र थाणे में पुलिस ने 8 जुलाई तक निषेधाज्ञा लगा दी है. इस दौरान हथियार, लाठी, तलवार, भाला, बंदूकें, लाठी, या शरीर को घायल करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली किसी भी अस्त्र-शस्त्र को लाने या ले जाने, उसका भंडारण करने पर रोक रहेगी. इतना ही नहीं, पत्थरों का भंडारण करना और तैयार करना या किसी तरह का फेंकना भी प्रतिबंधित रहेगा. पुलिस ने  भड़काऊ पोस्टर पर भी रोक लगा दी है.
Jun 25, 2022 09:54 (IST)
दोपहर 2 बजे एकनाथ शिंदे गुट की गुवाहाटी में बैठक


शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ आज दोपहर 2 बजे गुवाहाटी में एक बैठक करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
Jun 25, 2022 08:37 (IST)
ED ने शिवसेना के पूर्व विधायक से संबद्ध चीनी मिल की संपत्ति कुर्क की


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (एमएससीबी) में कथित घोटाले की धन शोधन जांच के सिलसिले में शिवसेना के पूर्व विधायक अर्जुन खोटकर से संबद्ध जालना स्थित एक चीनी मिल की 78.38 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति शुक्रवार को कुर्क कर ली है. ईडी के एक तत्कालिक आदेश जारी करने के बाद जालना सहकारी साखर (शक्कर) कारखाना (एसएसके) लिमिटेड से संबद्ध 200 एकड़ से अधिक जमीन, संयंत्र, मशीन और इमारत को कुर्क कर लिया गया। यह कारखाना जिले के स्वारगांव हडप गांव में स्थित है.

ईडी ने एक बयान में कहा, ''जालना एसएसके की संपत्ति वर्तमान में अर्जुन शुगर इंडस्टट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर है, जो (कंपनी) अर्जुन खोटकर और अन्य ने जालना एसएसके लिमिटेड को खरीदने को लेकर 8 मई को बनाई थी.'' खोटकर (60) जालना से शिवसेना के विधायक रह चुके हैं और वह महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी रहे हैं.

वह पार्टी प्रमुख एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी माने जाते हैं. ठाकरे इन दिनों अपनी ही पार्टी के बागी विधायकों की ओर से पैदा किए गए राजनीतिक संकट का सामना कर रहे हैं. महाराष्ट्र में, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के साथ शिवसेना सत्ता में है.
Jun 25, 2022 08:16 (IST)
शिवसेना ने अयोग्य करार देने के लिए कुल 16 विधायकों के नाम विधानसभा उपाध्यक्ष को भेजे

शिवसेना ने शुक्रवार को चार और बागी विधायकों के नाम महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष के पास भेजे हैं ताकि उनके खिलाफ अयोग्य करार देने की कार्रवाई शुरू की जा सके. शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि पार्टी बागी धड़े के 16 विधायकों को भी नोटिस जारी करेगी और उनसे सोमवार तक जवाब देने को कहेगी.

शुक्रवार को जिन चार विधायकों के नाम उपाध्यक्ष के पास भेजे गए हैं उनमें संजय रायमुलकर, चिमन पाटिल, रमेश बोरनारे और बालाजी कल्याणकर शामिल हैं.  सावंत ने कहा, ''उन्हें एक पत्र जारी करने के बावजूद उनमें से कोई भी मुंबई में बुधवार शाम को हुई पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हुआ था.''

पार्टी ने बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे समेत 12 नेताओं के नाम पहले ही उपाध्यक्ष को भेजकर उन्हें अयोग्य करार देने की मांग की है.
Jun 25, 2022 07:45 (IST)
उद्धव ठाकरे ने बुलाई सेना भवन में शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को सेना भवन में शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. उम्मीद की जा रही है कि ठाकरे इसे वर्चुअल मोड के माध्यम से संबोधित करें
Jun 25, 2022 07:42 (IST)
एकनाथ शिंदे गुट में 42 विधायक, दावा 50 से ज्यादा का

ताजा घटनाक्रम से पता चलता है कि बागी नेता एकनाथ शिंदे का गुट 37 विधायकों की महत्वपूर्ण संख्या तक पहुंच चुका है, जो दलबदल विरोधी कानून का उल्लंघन किए बिना विधानसभा में पार्टी को विभाजित करने के लिए पर्याप्त है. इसके साथ ही शिंदे गुट में अब 42 विधायक हो गए हैं. हालांकि, शुक्रवार की सुबह  एनडीटीवी से बात करते हुए, उन्होंने दावा किया था कि 50 से अधिक विधायक उनका समर्थन कर रहे हैं, जिनमें शिवसेना के 40 विधायक शामिल हैं.
Jun 25, 2022 07:31 (IST)
बीजेपी ने वादा नहीं निभाया : उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा, ''भाजपा ने हमारे साथ बुरा बर्ताव किया और वादों को नहीं निभाया. कई बागियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इसलिए, अगर वे भाजपा के साथ जाते हैं तो वे पाक-साफ हो जाएंगे, अगर वे हमारे साथ रहते हैं तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा. क्या मित्रता की यही निशानी है?''
Jun 25, 2022 07:27 (IST)
महाराष्‍ट्र के डिप्‍टी स्‍पीकर 16 बागी विधायकों को भेज सकते हैं अयोग्‍यता का नोटिस : सूत्र
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्‍ट्र के डिप्‍टी स्‍पीकर, बागी गुट के 16 विधायकों को अयोग्‍यता मामले में नोटिस भेज सकते हैं. इन विधायकों को मुंबई आना होगा.सूत्रों ने यह भी बताया कि अयोग्‍यता मामले में सुनवाई सोमवार को हो सकती है और बागियों को इसके लिए मुंबई में मौजूद रहना होगा.
Jun 25, 2022 07:22 (IST)
हमारे अपने लोगों ने पीठ में छुरा घोंपा : महाराष्‍ट्र संकट पर सीएम उद्धव ठाकरे
महाराष्‍ट्र के सियासी संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकने ने कहा है कि कांग्रेस और एनसीपी आज हमारा समर्थन कर रहे हैं. शरद पवार और सोनिया गांधी ने हमारा समर्थन किया है लेकिन हमारे अपने लोग पीठ में में छुरा घोंप रहे. हमने ऐसे लोगों को टिकट दिया जो जीत नहीं सकते थे. हमने उन्‍हें विजयी बनाया लेकिन उन लोगों ने आज हमारी पीठ में छुरा घोंपा है.
Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?