हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में अगले छह घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. बिलासपुर, चम्बा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, लाहुल-स्पीति, मंडी, शिमला, सोलन और ऊना जिलों में खास चेतावनी. भारी बारिश से नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ सकता है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो सकता है.