समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडे ने बलिया जिले का नाम बदलकर शहीद मंगल पांडे के नाम पर रखने की मांग की है सांसद ने बलिया का नाम महर्षि भृगु के नाम पर रखने का विकल्प भी सुझाया है उन्होंने गाजीपुर जिले का नाम भगवान परशुराम के पिता महर्षि जमदगनी के नाम पर करने की बात कही है