यूक्रेन ने आजादी के 34वें साल पर रूस के कुर्स्क में स्थित न्यूक्लियर प्लांट पर ड्रोन हमला किया जिससे आग लगी. रूस के अधिकारियों ने बताया कि हमले में एक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुआ पर रेडिएशन स्तर सामान्य सीमा में रहा. रूस ने दावा किया कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने 95 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया और कई स्थलों को निशाना बनाया.