लद्दाख हिंसा की वजह से विंटर टूरिज्म पर संकट के बादल

राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची के विस्तार की मांग को लेकर केंद्र के साथ बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए ‘लेह एपेक्स बॉडी’ (एलएबी) द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान हिंसा भड़क उठी थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी और 90 अन्य घायल हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लद्दाख में पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग पर हुई हिंसा में चार लोगों की मौत
  • हिंसा के कारण लद्दाख में सर्दियों के पर्यटन को भारी नुकसान होने की आशंका
  • लद्दाख में हिंसा के बाद से स्थानीय टूर ऑपरेटरों की चिंता बढ़ गई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लेह:

लद्दाख में पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर भड़की हिंसा ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है. झड़पों में चार लोगों की मौत के बाद प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा. जहां इस घटना ने आंदोलन को नया मोड़ दे दिया है, वहीं सर्दियों के पर्यटन (विंटर टूरिज्म) पर भी संकट के बादल मंडराते हुुए दिख रहे हैं. दरअसल पर्यटन कारोबारियों को आशंका है कि इस बार पर्यटकों की आमद में भारी कमी देखने को मिल सकती है.

टूरिस्ट बुकिंग पर पड़ रहा असर

एक्सपर्ट बताते हैं कि लद्दाख में इस तरह की हिंसा पहली बार हुई है और तीन दशक तक चले शांतिपूर्ण आंदोलन के दौरान भी पर्यटकों का आना-जाना कभी नहीं रुका था. लेकिन अब हालात बदलते नज़र आ रहे हैं. स्थानीय टूर ऑपरेटरों के अनुसार, चादर ट्रेक जैसी फेमस टूरिस्ट एक्टिविटी के लिए पहले से बुकिंग शुरू हो चुकी थीं, पर हाल की घटनाओं के बाद लगभग 10 प्रतिशत बुकिंग रद्द हो चुकी है और पूछताछ का सिलसिला तेज़ हो गया है.

ये भी पढ़ें : लद्दाख हिंसा मामले में बड़ा एक्शन, सोनम वांगचुक गिरफ्तार, हिंसा में 4 लोगों की हुई थी मौ

डीएम का आर्डर है एक जगह पर पांच से अधिक आदमी जमा नही हो सकते है. अब तो वहां इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है. पिछले तीन दिन से रेस्टोरेंट और दुकानें बंद है. होटल और टूर ऑपरेटर कह रहे हैं ऐसे हालात में कौन आएगा यहां ?  बुकिंग कैंसल हो रहे हैं. हालांकि कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नही है. लेह में वैसे भी शांति प्रिय लोग रहते हैं.  किसी भी तरह विवाद से दूर रहते हैं. 

ये भी पढ़ें : कैसे किसी राज्य को मिलता है पूर्ण राज्य का दर्जा? जिसके लिए लद्दाख में हो रहा बवाल

लद्दाख हिंसा ने बढ़ा दी केंद्र की चिंता

अब उन्हें एहसास हो रहा है कि 30 साल तक केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा पाने के लिए लड़ा गया आंदोलन शायद भटकाव था. निस्संदेह, ताज़ा हिंसा ने न केवल केंद्र सरकार को चिंता में डाल दिया है बल्कि पर्यटन उद्योग को भी गहरी चोट पहुंचाई है. आने वाले दिनों में स्थिति शांत होती है या और बिगड़ती है, यही तय करेगा कि इस बार लद्दाख की सर्दियां पर्यटकों के लिए आकर्षण साबित होंगी या सन्नाटे में डूब जाएंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2nd Phase Voting: बिहार चुनाव के दूसरे फेज के लिए 122 सीटों पर वोटिंग शुरू
Topics mentioned in this article