उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा (Jhansi Road accident) सामने आया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना उस वक्त हुई, जब सड़क पर जा रही ट्रैक्टर ट्राली के सामने एक जानवर आ गया और उसको बचाने के चक्कर में ट्राली पलट गई, जिसमें सवार यात्री बुरी तरह कुचल गए. इनमें से 11 मारे गए. जबकि बाकी की हालत गंभीर बताई जाती है.झांसी जिले के चिरगांव क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर यह हादसा हुआ. जब श्रद्धालुओं से भी ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor Trolly) के सामने अचानक एक जानवर को बचाने के प्रयास में पलट गई. इससे चार बच्चों सहित 11 लोग मारे गए और 6 घायल हो गए.
झांसी के एसएसपी शिवहरी मीणा का कहना है कि मध्यप्रदेश के पंडोखर (Madhya Pradesh pandokhar) से 30 से अधिक ग्रामीण जवारे लेकर एरच की ओर जा रहे थे. तभी चिरगांव के पास अचानक एक जानवर को बचाने कोशिश में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इससे एक से 10 साल की उम्र के चार बच्चों, सात महिलाओं की ट्रैक्टर ट्रॉली से दबकर मौत हो गई.
हादसे में मरने वालों में पुष्पा देवी (40), मुन्नी देवी (40), सुनीता बाई (35), पूजा देवी (25), रज्जो बाई (45), प्रेमवती (50), कुसमा (55), सहित 10 वर्षीय कृष्णा, एक वर्षीय कुमारी परी, चार वर्षीय अनुष्का एवं दो वर्षीय अवी शामिल हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi adityanath)ने चिरगांव हादसे में लोगों की मृत्यु पर शोक जताया है.
मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव कार्य पूरी तेजी से करने के निर्देश दिए हैं. झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना को लेकर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj singh Chauhan) ने भी दुख जताया है. हादसे में मध्य प्रदेश के दतिया जिले के चार बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हुई है. चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है. मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद की जाएगी.