इजरायल और फिलिस्तीन (Israel and Palestine) के बीच जारी युद्ध में अब तक 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल पर हमास के हमले (Hamas Attack) के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी. भारत समेत कई देशों ने मुश्किल की इस घड़ी में इजरायल के साथ खड़े होने की बात की है. वहीं बिगड़ते हालात के बीच दिल्ली से तेल अवीव के बीच की 14 अक्टूबर तक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
Israel Hamas War LIVE Updates:
नेपाल सरकार ने मंगलवार को कहा कि इजराइल में मौजूद सभी नेपाली छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है. नेपाल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सेवा लमसल ने कहा, "इजरायली सेना की सहायता से, हमने लगभग सभी छात्रों को सफलतापूर्वक सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचा दिया है.
इज़राइल ने कहा कि उसने गाजा के सीमावर्ती इलाकों को हमास के आतंकवादियों से वापस ले लिया है क्योंकि युद्ध में मरने वालों की संख्या आज 3,000 से अधिक हो गई है, बताते चलें कि आश्चर्यजनक हमले के बाद से शुरु हुए भीषण लड़ाई का आज चौथा दिन है.
इजरायल और गाजा के बीच चल रहे युद्ध (Israel Gaza War) से हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. इजरायल रिपोर्टिंग के लिए गई एनडीटीवी की टीम जिस होटल में रुकी थी वहां पर रॉकेट से हमला किया गया है. हालांकि इस हमले में एनडीटीवी के पत्रकार सुरक्षित हैं. हमले के दौरान पत्रकारों ने बंकर में छिपकर अपनी जान बचाई.
इज़राइल में एक अरबी इस्लामी राजनेता ने मंगलवार को हमास से अपील की कि वह गाजा स्थित फिलिस्तीनी गुट के सीमा पार हमले के दौरान बंधक बनाए गए कुछ इजरायली बंधकों को मुक्त कर दे.यूनाइटेड अरब लिस्ट पार्टी के प्रमुख मंसूर अब्बास ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस्लाम के मूल्य हमें महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को बंदी नहीं बनाने की सीख देता है.
जर्मनी ने संदिग्ध हत्या और बंधक बनाने के मामले में हमास समूह के सदस्यों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
हमास से जारी जंग (Israel hamas War) के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से फोन पर बात की है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. पीएम मोदी ने पोस्ट किया, "मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू को उनके फ़ोन कॉल और वर्तमान स्थिति पर अपडेट देने के लिए धन्यवाद देता हूं. भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इज़रायल के साथ मजबूती से खड़े हैं. भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है."
इजरायल युद्ध में जान गंवाने वाले लोगों-सैनिकों के परिजन आज उनके अंतिम संस्कार में खड़े थे, तभी पीछे से रॉकेटों हमला हुआ. जिसके बाद वहां, मौजूद सभी लोग बचने के लिए जमीन पर लेट गए. इजरायली डिफेंस फोर्स ने इसका वीडियो शेयर किया है जिसमें लिखा है कि यह इजरायल के वर्तमान हालात हैं. हमारी खामोशी को सायरन की आवाज दूर कर रही है.
इजरायल पुलिस ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि पुलिस और सीमा पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को नेटिवोट के बाहर साहस दिखाते हुए दो बंदूकधारी आतंकवादियों को मार गिराया. हम अपने नागरिकों को आतंक से बचाने के लिए अग्रिम मोर्चे पर काम करना जारी रखेंगे.
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एमएसएनबीसी पर कहा, "ईरान ने संसाधन क्षमताओं के प्रशिक्षण के साथ पूरे क्षेत्र में हमास और अन्य आतंकवादी नेटवर्क का लंबे समय से समर्थन किया है". उन्होंने कहा, इस हमले में स्पष्ट रूप से ईरान यहां शामिल है, लेकिन हमले से जुड़े पुख्ता सबूत के रूप में हमारे पास कुछ भी नहीं है.
शनिवार के हमास आतंकवादी हमले के बाद मारे गए इजरायलियों की संख्या बढ़कर 800 हो गई है. प्रवक्ता का कहना है कि अगर इजरायल ने गाजा के नागरिकों को निशाना बनाना जारी रखा तो हमास इजरायली बंधकों को एक-एक करके मार डालेगा. क़सम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा का कहना है कि वे फांसी के ऑडियो और वीडियो को टेलीग्राम चैनल पर प्रसारित करेंगे.
युद्ध में अब तक कुल 1300 लोग मारे गए हैं. इजराइल ने गाजा पर "पूर्ण घेराबंदी" का आदेश दिया है.
अमेरिका ने इजरायल पर हमास के हमले में 9 नागरिकों की मौत की पुष्टि की
दो दिनों के रॉकेट हमलों के बाद, इज़राइल की सेना ने कहा है कि हमने शनिवार को हमास द्वारा कब्ज़ा किए गए गाजा पट्टी के पास दक्षिणी क्षेत्रों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है. सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि हमास के व्यक्तिगत सैनिक इस क्षेत्र में बने रह सकते हैं.
संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को कहा, फिलिस्तीनी आतंकवादियों और इज़राइल के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी में 123,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. गाजा में 123,538 से अधिक लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हुए हैं.इजराइली हवाई हमलों में उनके घरों को नष्ट कर दिया गया है. संयुक्त राष्ट्र की मानवीय एजेंसी ओसीएचए ने कहा कि 73,000 से अधिक लोग स्कूलों में आश्रय लिए हुए हैं.
तीन बिलियन डॉलर के वार्षिक बजट और 7000 अनुभवी कर्मचारियों के साथ, मोसाद सीआईए के बाद पश्चिम में दूसरी सबसे बड़ी जासूसी एजेंसी है.
इजराइल-फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध को लेकर इजराइल के पूर्व पीएम और नेता विपक्ष यायर लैपिड ने NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत की. यायर लैपिड ने NDTV के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि हम अपने लोगों की वापसी सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने हमास के हमले को लेकर कहा कि यह सुनिश्चित करना होगा, यह दोबारा कभी न हो.
इजरायली वायुसेना का गाजा पट्टी में आतंकी संगठनों के दर्जनों ठिकानों पर हमले जारी हैं. उनका कहना है कि हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक इज़राइल के सभी निवासियों के लिए शांति स्थापित नहीं हो जाती.