उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से भारी तबाही हुई है, जिससे इलाके का भूगोल पूरी तरह बदल गया है. प्राकृतिक आपदा के बाद ITBP की पांच टीमों में से तीन राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब एक सौ दस लोगों को सुरक्षित निकाला गया, जिसमें स्थानीय और पर्यटक दोनों शामिल हैं.