उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली गांव में आई अचानक बाढ़ के लिए बादल फटना मुख्य कारण नहीं माना जा रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को उत्तरकाशी में केवल कम बारिश हुई जो बादल फटने के मानदंडों से कम है. विशेषज्ञों का मानना है कि बाढ़ का असली कारण विशाल बर्फ या चट्टान गिरना या भीषण भूस्खलन हो सकता है.