धराली गांव में खीरगंगा गाड़ की संकरी घाटी में भूस्खलन से अस्थायी झील बनकर अचानक टूटने की संभावना है. नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर उपग्रह तस्वीरों से इस भूस्खलन और झील टूटने की थ्योरी की पुष्टि कर सकता है. आइस रॉक एवलांच से बर्फ और चट्टान टूटकर पानी का अस्थायी बांध बना और बाद में टूटने से सैलाब आया हो सकता है.