मरीज परेशान, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर घमासान... हिमाचल में डॉक्टर्स की हड़ताल का तीसरा दिन, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

डॉक्टरों का आरोप है कि जांच में दोनों पक्षों को दोषी पाया गया था, लेकिन कार्रवाई केवल डॉक्टर पर की गई, जो पूरी तरह एकतरफा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शिमला के IGMC में डॉक्टर-मरीज मारपीट मामले के विरोध में 3000 से अधिक डॉक्टरों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है
  • हड़ताल के कारण प्रदेश के मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं लगभग ठप और नियमित ऑपरेशन टाल दिए गए हैं
  • CM सुक्खू ने डॉक्टरों से ड्यूटी जॉइन करने की अपील करते हुए डॉक्टर के खिलाफ टर्मिनेशन को सही बताया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
शिमला:

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के आईजीएमसी में डॉक्टर-मरीज मारपीट मामले को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल रविवार को तीसरे दिन भी जारी है. यहां तीन हजार से ज्यादा डॉक्टर स्ट्रॉइक पर हैं, जिसकी वजह से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं. इधर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपील की है कि डॉक्टर अपना अहम छोड़कर ड्यूटी जॉइन करें.

रेजिडेंट डॉक्टर आईजीएमसी (IGMC) शिमला में मरीज से हुई मारपीट की घटना के बाद बर्खास्त किए गए डॉक्टर राघव निरुला की बहाली की मांग पर अड़े हुए हैं. इस हड़ताल के कारण प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हड़ताल के चलते कई ऑपरेशन टल गए हैं.

प्रदेश के बड़े अस्पतालों में ओपीडी (OPD) सेवाएं लगभग ठप हैं. नियमित ऑपरेशन (Surgeries) टाल दिए गए हैं, जिससे दूर-दराज से आए मरीजों को बिना इलाज के लौटना पड़ रहा है. वर्तमान में केवल आपातकालीन सेवाएं (Emergency Services) ही संचालित की जा रही हैं.

गौरतलब है कि डॉक्टर राघव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर शुक्रवार से ही अवकाश पर चले गए थे और शनिवार से उन्होंने पूर्ण हड़ताल शुरू कर दी. आज तीसरे दिन भी डॉक्टर स्ट्राइक कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

डॉक्टर का मरीज को पीटना गलत, टर्मिनेशन सही- सीएम सुक्खू

वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली में सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद शिमला लौटने पर डॉक्टरों से अहम छोड़कर ड्यूटी जॉइन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैंने घटना की दोबारा जांच की बात कही थी, ऐसे में डॉक्टर फिर से स्ट्राइक पर क्यों गए. सीएम ने कहा कि डॉक्टर ने जो मरीज के साथ किया वो बहुत गलत था. सरकार का डॉक्टर को नौकरी से टर्मिनेट करने का फैसला सही है. मैं सोमवार को सीनियर डॉक्टर से बात करूंगा, इसलिए डॉक्टरों से भी मेरी अपील है कि स्ट्राइक कॉल्ड ऑफ करें और कल से ड्यूटी जॉइन करें.

ये भी पढ़ें: शिमला IGMC में डॉक्टरों की हड़ताल से बिगड़े हालात, मरीजों की सर्जरी-कीमो थैरेपी रुके, सरकार का सख्त एक्शन

बता दें कि बीते 22 दिसंबर को आईजीएमसी शिमला में एक मरीज और डॉक्टर के बीच मारपीट हो गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई. कमेटी की रिपोर्ट के बाद सरकार ने संबंधित डॉक्टर की सेवा समाप्त कर दी.

डॉक्टरों का आरोप है कि जांच में दोनों पक्षों को दोषी पाया गया था, लेकिन कार्रवाई केवल डॉक्टर पर की गई, जो पूरी तरह एकतरफा है. डॉक्टरों का कहना है कि इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात भी की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'तू' कहने पर भड़का था... शिमला IGMC में डॉक्टर-मरीज में मारपीट से पहले क्या हुआ था, देखें VIDEO

डॉक्टरों ने कहा कि बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया था, लेकिन इसके बावजूद टर्मिनेशन वापस नहीं लिए जाने से डॉक्टरों में असंतोष बना रहा और वे हड़ताल पर चले गए.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pakistani Terrorist को दौड़ा-दौड़ाकर मारेगी सेना, किश्तवाड़ और डोडा में ‘Operation All Out’ लॉन्च