Parliament Monsoon Session : संसद में विरोध प्रदर्शन पर विपक्ष के 24 सांसदों के निलंबन पर विपक्ष के सांसदों ने तीखी प्रतिक्रिया दिखाई है. विपक्षी दलों का कहना है कि उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है. कांग्रेस का यह भी कहना हैं कि उसे अपने शीर्ष नेतृत्व को 'परेशान' करने के लिए जांच एजेंसियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की भी इजाजत नहीं दी जा रही. ऐसा करने पर पार्टी कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया जा रहा है. कांग्रेस के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्र ने भारत के सबसे पुरानी पार्टी कानूनी प्रक्रिया में बाधा डालने का प्रयास करके और हंगामा करके अपने नेताओं के लिए 'ढाल' बनने का आरोप लगाया.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एनडीटीवी से कहा, 'सरकार मूल्यवृद्धि और बेरोजगारी पर संसद में चर्चा नहीं चाहती. बाहर, राजनीतिक प्रतिशोध के लिए सोनिया गांधी को जांच एजेंसियां परेशान कर रही हैं. कांग्रेस की सरकारों के दौरान भी विरोध प्रदर्शन हुए थे लेकिन हमने किसी को सस्पेंड नहीं किया.' पायलट ने कहा कि कांग्रेस ऑफिस पुलिस चौकी में बदल गया है और कार्यकर्ता वहां भी विरोध नहीं कर सकते. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने सांसदों को निलंबन को गैरकानूनी बताया और कहा, 'लोगों की आवाज को कुचलकर मोदी सरका को इन अलोकतांत्रिक, एकतरफा कार्यवाही की इजाजत नहीं दी जा सकती.'
इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. "चाहे यह महारानी हों या युवराज, कांग्रेस पार्टी अपने को न्यायपालिका और कानून से ऊपर मानती हे. वे जांच से क्यों बच रहे हैं. जांच पूरी हो जाने लिए इसके बाद ही सच्चाई बाहर आएगी." बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कहा कि कांग्रेस का विरोध, सत्याग्रह नहीं है बल्कि सच्चाई छुपाने की कोशिश है. वे देश नहीं बल्कि एक परिवार को बचाने के लिए विरोध कर रहे हैं.
गौरतलब है कि सदस्यों के निलंबन और अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष के हंगामे के चले राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले दिन में, 'आप' सांसद संजय सिंह को गुजरात में जहरीली शराब के सेवन से हाल में हुई मौतों का मुद्दा उठाते हुए कागजों को फाड़ने और कुर्सी की ओर फेंकने के लिए शेष सप्ताह के लिए उच्च सदन से निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही विपक्ष के निलंबित सांसदों की संख्या 24 पहुंच गई है, जिसमें राज्यसभा के 20 सांसद हैं.
* मनी लॉन्डरिंग के तहत गिरफ्तारी का ED का अधिकार बरकरार, SC ने कहा - गिरफ्तारी प्रक्रिया मनमानी नहीं
* उद्धव ठाकरे से एक दिन पहले खरी-खोटी सुनने वाले CM एकनाथ शिंदे ने अब यूं दी बर्थडे की बधाई
* लालू के करीबी भोला यादव को CBI ने 'ज़मीन के बदले नौकरी' केस में गिरफ़्तार किया
ED की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेता