Chunav Parinam : गुजरात विधानसभा चुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) रिकॉर्ड तोड़ती हुई दिख रही है, वहीं, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ता बदलने का 'रिवाज' बदलता हुआ नहीं दिख रहा है. गुजरात (Gujarat Election Results) में शाम 6 बजे तक 167 सीटों के नतीजे आ चुके हैं, जिनमें से भाजपा ने 142, कांग्रेस ने 16, आम आदमी पार्टी ने पांच, समाजवादी पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की है. तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी जीतने में कामयाब रहे.
वहीं, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Election Results) में 61 सीटों के नतीजों का ऐलान हो चुका है, जिनमें से 39 कांग्रेस, 19 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. यहां भी तीन निर्दलीय उम्मीदवार जीत चुके हैं.
गुजरात में शपथग्रहण समारोह 12 दिसंबर दोपहर 2 बजे होगा. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी आगे की रणनीति पर काम कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायकों से कहा है कि जीत का प्रमाणपत्र हासिल करने के बाद चंडीगढ़ चले जाएं. वहां से कांग्रेस पार्टी अपने विधायकों को राजस्थान या छत्तीसगढ़ राज्य में शिफ्ट कर सकती है. ताकि किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त से बचा जा सके.
छह विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव (Bypoll Results) की बात करें तो यूपी की मैनपुरी (Mainpuri Bypoll) लोकसभा सीट सपा उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने जीत ली है. छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मांडवी, उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना, बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता, यूपी की खतौली सीट पर रालोद उम्मीदवार मदन भैया और राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अनिल के शर्मा ने जीत दर्ज की है. ओडिशा की पदमपुर विधानसभा सीट पर बीजेडी उम्मीदवार बर्षा सिंह आगे चल रही हैं.
LIVE election Results : गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 - Gujarat Election Results 2022
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 - Himachal Pradesh Election Results 2022
दिग्गज LIVE Results Gujarat: कौन आगे, कौन पीछे - Heavyweights
दिग्गज LIVE Results Himachal Pradesh: कौन आगे, कौन पीछे - Heavyweights
नक्शे में देखें गुजरात के LIVE चुनाव परिणाम
नक्शे में देखें हिमाचल प्रदेश के LIVE चुनाव परिणाम
गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव परिणाम 2022 Updates in Hindi :-
आज बहुत ऐतिहासिक दिन है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमें गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीत हासिल हुई है.
गुजरात में बीजेपी की धमाकेदार जीत के बाद पीएम मोदी, दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं जहां बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता जमा हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव में कोली समुदाय के नेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कुंवरजी बावलिया ने सौराष्ट्र की जसदण सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार एवं अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तेजस गाजीपारा को 16,172 मतों के अंतर से हरा दिया है.
ओडिशा के पदमपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजद की वर्षा सिंह बरिहा ने 42, 679 मतों से जीत दर्ज की.
गुजरात में भाजपा ने पहली बार झगड़िया विधानसभा सीट जीती; पार्टी प्रत्याशी रितेश वसावा ने दिग्गज आदिवासी नेता एवं सात बार के विधायक छोटूभाई वसावा को 23, 500 मतों से हराया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत पर वहां की जनता का आभार प्रकट किया और कहा कि लोगों ने विकास की राजनीति को आशीर्वाद दिया है. मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि उनके मुताबिक गुजरात भाजपा का हर एक कार्यकर्ता चैंपियन है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर प्रदेश की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि जनता से किया हर वादा जल्द से जल्द निभाया जाएगा.
गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट में कहा, 'गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विराट विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकास, सुरक्षा एवं सुशासन के प्रति जनता-जनार्दन के अपार स्नेह की अभिव्यक्ति है. इस प्रचंड विजय के लिए प्रधानमंत्री जी तथ गुजरात भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं व जनता-जनार्दन को हार्दिक बधाई."
गृह मंत्री अमित शाह : गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया है. पिछले दो दशक में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में विकास के सभी रिकॉर्ड तोड़े और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये. यह नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत है.
गुजरात चुनाव में बीजेपी को बढ़त के साथ ही अहमदाबाद स्थित पार्टी दफ्तर में जीत के जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...
सूत्रों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस विधायकों को चंडीगढ़ ले जा सकती है... टैप कर पढ़े पूरी खबर
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की छह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी. उत्तर प्रदेश में रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढनी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को उपचुनाव हुआ था.
गुजरात में शुरुआती रुझानों में भाजपा छह और कांग्रेस तीन सीटों पर आगे...
काम के आधार पर सरकार बन रही है. पिछले 20 वर्षों में यहां कोई दंगा/आतंकवादी हमला नहीं हुआ. लोग जानते हैं कि बीजेपी उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी है. वे 'कमल' दबाते हैं क्योंकि बीजेपी के शासन में उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा. : भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल
मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी और सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जायेगी. सुबह आठ बजे से पहले तक प्राप्त होने वाले डाक मतपत्रों की गिनती में शामिल किया जायेगा.
डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होने के 30 मिनट के अंतराल के बाद, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मतों की गिनती सुबह 8.30 बजे से शुरू होगी. हिमाचल प्रदेश, गुजरात और उपचुनावों के लिए प्रति विधानसभा सीट पर एक मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.