'12वीं के लिए मूल्‍यांकन नीति की समीक्षा न करें क्‍योंकि...' : स्‍टूडेंट्स की याचिका पर CBSE का सुप्रीम कोर्ट से आग्रह

सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. SC इस पर एक हफ्ते बाद सुनवाई करेगा. याचिकाकर्ता सीबीएसई के हलफनामे पर अपना जवाब दाखिल करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सीबीएसई की ओर से कहा गया है, याचिकाकर्ताओं ने मूल्यांकन नीति को गलत तरीके से पढ़ा है
नई दिल्‍ली:

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के 12th के मूल्यांकन मानदंड के खिलाफ छात्रों की याचिका पर CBSE ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में  कहा है कि कक्षा 12 के लिए अदालत, मूल्यांकन नीति की समीक्षा न करे. अब मूल्यांकन नीति बदलने से सभी छात्रों के परिणामों में संशोधन करना होगा और विश्वविद्यालयों ने कक्षा 12 के परिणामों के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है.सीबीएसई की ओर से कहा गया है कि याचिकाकर्ताओं ने मूल्यांकन नीति को गलत तरीके से पढ़ा है. दरअसल, सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में इसे लेकर हलफनामा दाखिल किया है. SC इस पर एक हफ्ते बाद सुनवाई करेगा. याचिकाकर्ता सीबीएसई के हलफनामे पर अपना जवाब दाखिल करेंगे.

इससे पहले,  सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सीबीएसई से दो अलग-अलग याचिकाओं पर अपना जवाब दाखिल करने को कहा था.इसमें आरोप लगाया गया है कि बोर्ड, 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम से संबंधित विवाद निवारण तंत्र की प्रक्रिया को ठीक से लागू करने में विफल रहा है . कोविड-19 महामारी के कारण 12वीं की परीक्षा रद्द की गई थी और विद्यार्थियों के रिजल्ट के लिए 30: 30: 40 का फॉर्मूला अपनाया गया था.

 जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस सीटी रविकुमार की पीठ के समक्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से पेश वकील ने कहा कि उन्हें केवल दो दिन पहले याचिकाओं की प्रति दी गई है और समय की कमी के कारण वह जवाब दाखिल नहीं कर सके. इसके बाद शीर्ष अदालत ने बोर्ड को 18 अक्तूबर तक जवाब दाखिल करने निर्देश देते हुए सुनवाई को 20 अक्तूबर तक के लिए टाल दिया था.वकील रवि प्रकाश के माध्यम से दायर याचिकाओं में दावा किया गया है कि बोर्ड विवाद समाधान की प्रक्रिया को लागू करने में विफल रहा है.17 जून को शीर्ष अदालत ने बोर्ड के नतीजे के उक्त फॉर्मूले को स्वीकार कर लिया था.इसमें बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का मूल्यांकन दसवीं कक्षा (30% वेटेज), ग्यारहवीं कक्षा (30% वेटेज) और बारहवीं कक्षा प्री बोर्ड परीक्षा (40% वेटेज) में प्रदर्शन के आधार पर तय करने की बात कही गई थी. एक याचिका में दावा किया गया है कि उसे इस फॉर्मूले के हिसाब से कम अंक प्राप्त हुए हैं.

- - ये भी पढ़ें - -
* "अब महाराष्ट्र कांग्रेस में उठापटक, शीर्ष प्रवक्ता ने छोड़ा पद? सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी
* 'कहा था सब साथ ही हैं' : कैप्टन अमरिंदर सिंह पर पंजाब के मंत्री ने साधा निशाना
* "WHO के महानिदेशक ने भारत के कोविड टीकाकरण प्रयासों की सराहना की : स्वास्थ्य मंत्री

Featured Video Of The Day
SIR 2025: SIR के कौन से 12 कागज तैयार रखने हैं? | ECI Guidelines 2025 | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article