दिल्ली शराब घोटाला : मनीष सिसोदिया जमानत के लिए पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी केस में सीबीआई (CBI) और ईडी  की जांच का सामना कर रहे हैं. वह 26 फरवरी से जेल में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जमानत के लिए SC पहुंचे मनीष सिसोदिया

दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Policy Scam) मामले में आरोपी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia) ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है.  सीबीआई और ईडी दोनों के मामलों में सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. दिल्ली हाईकोर्ट ने दोनों मामलो में जमानत देने से इंकार कर दिया था. सिसोदिया की सीबीआई मामले में जमानत याचिका 30 मई को हाईकोर्ट ने खारिज की थी जबकि ईडी मामले में 3 जुलाई को जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की थी. कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था कि मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार में प्रभावशाली पद पर रहे हैं. ऐसे में जमानत मिलने पर गवाहों को प्रभावित करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी केस में सीबीआई (CBI) और ईडी  की जांच का सामना कर रहे हैं. सिसोदिया 26 फरवरी से जेल में हैं. हाल ही में 103 दिन बाद उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया (Sima Sisodia)से मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के बाद सीमा सिसोदिया ने ट्विटर पर एक लेटर भी जारी किया था.

Featured Video Of The Day
Diwali News: Green crackers अब बेचना हुआ आसान! जानिए Delhi-NCR में कैसे लें License?
Topics mentioned in this article