राहुल गांधी से ED की पूछताछ के दौरान कांग्रेस करेगी 'शक्ति प्रदर्शन', पैदल मार्च और धरना की तैयारी 

यह मामला सोनिया गांधी और राहुल गांधी की कंपनी यंग इंडियन में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच से संबंधित है, जिसने पूर्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा संचालित नेशनल हेराल्ड अखबार को खरीद लिया था. नेशनल हेराल्ड राहुल गांधी के परदादा जवाहरलाल नेहरू ने शुरू की थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में सोमवार को राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ (ED questioning Rahul Gandhi) के दौरान कांग्रेस बड़े प्रदर्शन की योजना बना रही है. देश भर में पार्टी कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में सांसद और कार्यसमिति के सभी सदस्य राहुल गांधी के साथ एजेंसी के दफ्तर तक मार्च करेंगे.

पार्टी के शीर्ष नेताओं, महासचिवों, विभिन्न राज्यों के प्रभारी और राज्य इकाई के अध्यक्षों की एक वर्चुअल बैठक में गुरुवार को यह फैसला लिया गया. सूत्रों के मुताबिक प्रदर्शन का उद्देश्य भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की 'प्रतिशोध की राजनीति' और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को उजागर करने का है.

सोमवार का शक्ति प्रदर्शन 2015 में हुए प्रदर्शन के समान होने की संभावना है, जब राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने मामले में जमानत मांगी थी.

राहुल गांधी की पेशी पर ‘सत्याग्रह' करेगी कांग्रेस, दिल्ली में सांसद और वरिष्ठ नेता निकालेंगे मार्च

यह मामला सोनिया गांधी और राहुल गांधी की कंपनी यंग इंडियन में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच से संबंधित है, जिसने पूर्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा संचालित नेशनल हेराल्ड अखबार को खरीद लिया था. नेशनल हेराल्ड राहुल गांधी के परदादा जवाहरलाल नेहरू ने शुरू की थी.

गांधी परिवार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से पूछताछ तब हुई जब एजेंसी ने यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आयकर विभाग की जांच के बाद मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ कानूनों के तहत एक नया मामला दर्ज किया.

राहुल गांधी की मां और पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है, लेकिन उन्होंने तीन सप्ताह के बाद का समय मांगा है. 75 साल की सोनिया गांधी 2 जून को कोविड संक्रमित होने के बाद क्वारंटीन में हैं.

Advertisement

वहीं कांग्रेस ने कहा है कि गांधी परिवार पूछताछ के लिए पेश होगा, क्योंकि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है.

ये भी पढ़ें:

राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस, सांसदों को बुलाया गया दिल्ली

Advertisement

EXPLAINER: क्या है नेशनल हेराल्ड केस, जिसमें सोनिया-राहुल गांधी को किया गया है समन?

Featured Video Of The Day
Delhi Election | आपदा दिल्ली में नहीं, BJP में आई है, उनके पास CM चेहरा ही नहीं : Kejriwal का पलटवार