VIDEO: फिल्मी स्टाइल में हो रही थी दूल्हा-दुल्हन की एंट्री, अचानक टूट गई झूले की रस्सी, शादी में मच गया हड़कंप

शहर के तेलीबांध थाना क्षेत्र स्थित होटल में हुए इस हादसे के लिए इवेंट कंपनी ने अपनी गलती मान ली है लेकिन उसके खिलाफ किसी पक्ष ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस हादसे में दुल्हा और दुल्हन को हल्की चोट आई.
रायपुर:

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के एक होटल में एक शाही शादी समारोह में उस वक्त हादसा हो गया, जब दूल्हा-दुल्हन की एंट्री फिल्मी स्टाइल में एक झूले से कराई जा रही थी. तभी झूले की रस्सी टूट गई और दूल्हा-दुल्हन मंच पर धड़ाम से जा गिरे. गनीमत ये रही कि इस हादसे में दोनों को हल्की चोट ही आई. हादसे के आधे घंटे तक हंगामा और चीख पुकार मचने के बाद शादी की रस्में पूरी की गईं.

इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि शादी समारोह स्थल पर आतिशबाजी हो रही है. गाने बज रहे हैं. लोग डांस कर रहे हैं और धूम धड़ाका है. इसी बीच गोल रिंग की तरह बने झूले पर दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं और वो शादी के स्टेज की तरफ हवा में जा रहे हैं. तभी झूले की बायीं तरफ की रस्सी टूट जाती है और दोनों नीचे गिर पड़ते हैं.

शहर के तेलीबांध थाना क्षेत्र स्थित होटल में हुए इस हादसे के लिए इवेंट कंपनी ने अपनी गलती मान ली है लेकिन उसके खिलाफ किसी पक्ष ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई.

Featured Video Of The Day
Agra Illegal Conversion BREAKING: पाकिस्तान से तार, तनवीर अहमद और साहिल अदीब मास्टरमाइंड!