पुणे की अंजू माने कचरा बीनने का काम करती हैं. उन्हें सड़क पर 10 लाख रुपयों से भरा बैग मिला. हालांकि अंजू ने ईमानदारी का परिचय दिया और यह पूरी राशि उसके मालिक को लौटा दी. अंजू माने की हर किसी ने तारीफ की है. लोगों ने उनका साड़ी और नकद राशि देकर सम्मान भी किया.