उत्तराखंड के जौनसार-बावर क्षेत्र के 25 गांवों ने शादी समारोहों में शराब और फास्ट फूड पर प्रतिबंध लगाया है. शादी में मेहमानों को गोलगप्पा, चाऊमीन, पिज्जा जैसे फास्टफूड परोसने पर एक लाख रुपये का जुर्माना देना होगा. महंगे तोहफों पर भी रोक लगाई गई है और विवाह में केवल पारंपरिक तोहफे जैसे बकरा, आटा, चावल ही दे सकेंगे.