बिहार की नई सरकार में गृह विभाग भाजपा के पास और वित्त विभाग जदयू के पास रखा गया है जो महत्वपूर्ण बदलाव है JDU के पास शिक्षा, ग्रामीण विकास और ऊर्जा जैसे विभाग हैं जो BJP के हिस्से मिले विभाग के कुल बजट से अधिक हैं भाजपा के पास स्वास्थ्य, नगर विकास, गृह और पथ निर्माण जैसे विभाग हैं जिनका कुल बजट जदयू के हिस्से से कम है