बिहार चुनाव में दीपक प्रकाश सासाराम सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रामायण पासवान के काउंटिंग एजेंट थे इस सीट से दीपक की मां स्नेहलता कुशवाहा RLM के टिकट पर जीतकर विधायक बनीं, पासवान की जमानत जब्त हो गई दीपक प्रकाश RLM अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बेटे हैं और पंचायती राज विभाग का मंत्री बनाया गया है