बेंगलुरु पुलिस ने 60 घंटे में ₹7.11 करोड़ की हाई-प्रोफाइल कैश-वैन डकैती के तीन मुख्य आरोपियों को अरेस्ट किया. डकैती की योजना तीन महीने पहले बनाई गई थी, जिसमें 15 दिनों तक दिन-रात रूट की खुफिया रेकी की गई थी. डकैतों ने आरबीआई अधिकारियों के रूप में खुद को दिखाकर हथियार दिखाकर कैश वैन लूटी थी, वाहन छोड़कर फरार हो गए थे.