लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP का मास्टर प्लान, इस बार चाय नहीं टिफिन पर हो रही चर्चा

चाय पर चर्चा के बाद लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी ने टिफिन पर चर्चा का अभियान शुरू किया है. इसके तहत बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नोएडा पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ टिफिन खाया. इस दौरान उन्होंने संगठन को मजबूत करने का मंत्र दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को अपने टिफिन के साथ पदाधिकारियों के बीच नोएडा पहुंचे.

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Elections 2024) के लिए अभी वक्त है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी ने पहली बार 'चाय पर चर्चा' की जगह 'टिफिन पर चर्चा' (Tiffin per Charcha) का प्लान बनाया है. इसके तहत, पार्टी के मंत्री, सांसद घर-घर पहुंचेंगे. एक-दूसरे के साथ अपना-अपना टिफिन शेयर करेंगे और ज्यादा वक्त बिताएंगे. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को अपने टिफिन के साथ पदाधिकारियों के बीच नोएडा पहुंचे. 

नड्डा ने टिफिन खाने से पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की. यहां न कोई मंच था और न ही कोई मुख्य अतिथि. कुछ देर चर्चा करने के बाद पदाधिकारियों के बीच ही जेपी नड्डा ने अपना टिफिन शेयर किया. इस टिफिन बैठक का मकसद कार्यकर्ताओं को सामूहिकता का एहसास दिलाना था.

क्या बोले नड्डा?
इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा, "आज नोएडा आने का सौभाग्य मिला. कार्यकर्ताओं से अनौपचारिक बातचीत हुई. संगठन को कैसे मजबूत किया जाए, इस पर बात हुई है. मैं घर से अपना टिफिन लेकर आया था. मेरे टिफिन से कुछ पदाधिकारियों ने और कुछ मैंने खाया. इससे सामूहिकता का विकास होता है, आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे." 

बीजेपी चला रही जनसंपर्क अभियान
दरअसल, मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी 30 मई से 30 जून तक जनसंपर्क अभियान चला रही है. इसके तहत जगह-जगह टिफिन सभाएं भी आयोजित की जा रही हैं. इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिखर बैठक भी की थी. बुधवार को हुई इस टिफिन मीटिंग में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा प्रदेश अध्यक्ष भूपिंदर चौधरी समेत पश्चिमी यूपी के तमाम छोटे-बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने दिया था सुझाव
इस टिफिन मीटिंग का सुझाव खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था. उसके पीछे मकसद यही था कि कार्यकर्ता अपने घर से टिफिन लाकर जब दूसरे के साथ शेयर करेंगे. इस दौरान अनौपचारिक बातचीत होगी, जिससे संगठन को मजबूती मिलेगी. 

इस अभियान में केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, सांसद, विधायक, संगठन पदाधिकारियों से लेकर पार्टी के कोर कैडर को भी शामिल किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कई पदाधिकारियों संग नोएडा में की 'टिफिन पर चर्चा'

"2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होंगे..": राहुल गांधी ने की भविष्यवाणी

कांग्रेस तय करे कि वह संविधान और देश के लोगों के साथ या मोदी जी के साथ : अरविंद केजरीवाल

10 घंटे तक चली BJP के शीर्ष नेताओं की बैठक, कई प्रदेश अध्यक्ष बदलने और चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा : सूत्र

Advertisement
Topics mentioned in this article