अंकिता मर्डर केस में वायरल ऑडियो से बड़ा खुलासा, जानें क्या हुई बातचीत

अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले में एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी की पीड़िता के दोस्त पुष्प की कथित तौर पर बातचीत हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में एक नया ऑडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी अंकित की अंकिता के दोस्त से बातचीत हो रही है, ये बातचीत हत्याकांड के तकरीबन एक घंटे बाद हुई है. अंकिता का फोन बंद हो गया था. इसलिए दोस्त पुष्प परेशान हो रहा था और कहीं न कहीं पुष्प को शक भी हो गया था.

वायरल ऑडियो में पुष्प अंकित से पूछता है कि आपको कुछ तो पता होगा न, कब गए हैं कब नहीं गए? इस पर अंकित बोलता है कि भैया मैं यहां बैठा थोड़े था न देखने के लिए. इसके बाद पुष्प पूछता है, जब आप लोग साथ में रात को गए तो क्या उसके बाद अंकिता वापस आई थी? इस पर आरोपी अंकित ने जवाब दिया कि वो आई थी, जरूर आई थी.

पुष्प ने पूछा कि क्या अंकिता ने खाना खाया था? इस पर अंकित जवाब देता है कि हां मैंने खाना भी दिया था उन्हें, लेकिन खाया था कि नहीं, ये मैं नहीं बता सकता. इसके बाद पुष्प ने अंकित से पूछा कि इसका मतलब अंकिता सुबह ही निकली है, अगर निकली है तो? इस पर अंकित जवाब देता है कि पता नहीं मेरा खुद दिमाग खराब हो रहा है, हम लोग सुबह से यही सोच रहे हैं.

इसके बाद पुष्प कहता है कि अगर कोई भी बंदा शामिल हुआ न स्टाफ में से तो अच्छा नहीं होगा. इस पर अंकित ने कहा कि मैंने पूछा, मैं चाहता हूं पता लग जाए. इसके बाद अंकित पुष्प से पूछता है कि आपके साथ है तो आप बता दो.

बता दें कि पौड़ी जिले के यमकेश्वर में गंगा भोगपुर में वनंत्रा रिजॉर्ट में कार्यरत अंकिता की कथित रूप से रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य ने अपने दो कर्मचारियों, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता के साथ मिलकर ऋषिकेश के निकट चीला नहर में धकेलकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें:-  
पूर्व BJP नेता के पुत्र के उत्तराखंड स्थित रिसॉर्ट में ड्रग्स, प्रॉस्टीट्यूशन आम बात थी : पूर्व कर्मचारियों का आरोप
"असंवेदनशीलता..." : अंकिता हत्याकांड को लेकर PM और BJP नेताओं की चुप्पी पर कांग्रेस ने साधा निशाना

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Devendra Fadnavis के पास रहेगा गृह मंत्रालय | Maharashtra Cabinet Portfolio