- दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के कारण ग्रैप 3 लागू कर स्कूल बंद करने के साथ निर्माण कार्यों पर पाबंदियां लगीं
- दिल्ली का औसत एक्यूआई स्तर 413 पहुंच गया जबकि नोएडा में 414 और ग्रेटर नोएडा में 398 दर्ज किया गया
- दिल्ली के प्रमुख इलाकों जैसे आईटीओ, सीरीफोर्ट, पंजाबी बाग और आरके पुरम में प्रदूषण स्तर 400 से अधिक दर्ज हुआ
Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रैप 3 भले ही लागू कर दिया गया हो, लेकिन हालात सुधरने के नाम नहीं ले रहे हैं. दिल्ली में औसत एक्यूआई 413 तक पहुंच गया है. जबकि ग्रैप 3 के तहत क्लास 5 तक स्कूल बंद करने, वर्क फ्रॉम होम की सलाह और कंस्ट्रक्शन बैन जैसे निर्णय भी लिए गए हैं. मेट्रो के 60 फेरे बढ़ाने का भी फैसला किया है. नोएडा में भी प्रदूषण का स्तर 414 और ग्रेटर नोएडा में पॉल्यूशन लेवल 398 तक पहुंच गया है. गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर 365 पर है. ऐसे में प्रदूषण का स्तर कैसे कम होगा, यह सवाल बना हुआ है.
सरकारी ऑफिस की टाइमिंग बदली
दिल्ली में सरकारी ऑफिस का टाइम भी बदला गया है. मेट्रो ने 60 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है, ताकि लोगों की कार पर निर्भरता कम रहे. कार पूलिंग के लिए भी सरकार ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया है. दिल्ली सरकार के दफ्तर सुबह 10 से शाम 6:30 बजे तक खुलेंगे, जबकि MCD ऑफिस सुबह 8:30 से शाम 5 बजे तक चलेंगे. नोएडा और गाजियाबाद में भी ऑफिस टाइम बदला जा सकता है.
दिल्ली में प्रदूषण का बढ़ता ग्राफ
13 नवंबर-409
12 नवंबर-413
11 नवंबर- 428
10 नवंबर-362
9 नवंबर-370
गाजियाबाद में प्रदूषण की स्थिति
13 नवंबर-380
12 नवंबर-362
11 नवंबर- 390
10 नवंबर-312
9 नवंबर-345
नोएडा में प्रदूषण का हाल
13 नवंबर-393
12 नवंबर-408
11 नवंबर- 425
10 नवंबर-320
9 नवंबर-366
air pollution
दिल्ली के इलाकों का हाल
अलीपुर दिल्ली- 430
शादीपुर दिल्ली-391
द्वारका दिल्ली-210
आईटीओ दिल्ली-434
सीरीफोर्ट दिल्ली-437
मंदिर मार्ग दिल्ली-417
आरके पुरम दिल्ली-441
पंजाबी बाग दिल्ली-443
आया नगर दिल्ली-401
लोधी रोड दिल्ली-401
ग्रैप 3 के तहत क्या पाबंदी
गैर जरूरी निर्माण कार्य, ध्वस्तीकरण, पुराने डीजल वाहनों पर बैन
अंतरराज्यीय डीजल बसों पर भी रोक लगाने का प्रावधान
सीमेंट, बालू जैसे जोखिम वाले सामानों की आवाजाही पर रोक
क्लास 5 तक के स्कूल बंद कर ऑनलाइन मोड में पढ़ाई का आदेश
स्टोन क्रशर और खनन जैसे कार्यों पर रोक लगी
आवश्यक सेवाओं को छोड़कर डीजल जनरेटरों पर लगी रोक
कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम या हाइब्रिड मोड में काम करने की सलाह
ये भी पढ़ें : NCR में सरकारी ऑफिस का टाइम बदलेगा! नोएडा-गाजियाबाद में इमरजेंसी जैसे हालात, मेट्रो फेरे बढ़ेंगे














