आवाज दबाने की कोशिश... सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड पर भड़के केजरीवाल और मान समेत ये AAP नेता

सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर हुई ईडी की रेड (Saurabh Bhardwaj ED Raid) को लेकर आम आदमी पार्टी के बड़े नेता केंद्र पर हमलावर हैं. वह इसे ध्यान भटकाने की कार्रवाई बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सौरभ भारद्वाज के घर ईडी रेड पर AAP नेता.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली में अस्पताल निर्माण घोटाले में सौरभ भारद्वाज के 12 से ज्यादा ठिकानों पर ED ने छापेमारी की.
  • एंटी करप्शन ब्रांच भी इस मामले की जांच कर रही है, जबकि आम आदमी पार्टी के नेता इस कार्रवाई पर हमलावर हैं.
  • पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसे पीएम मोदी की डिग्री मामले से ध्यान भटकाने की साजिश बताया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली में अस्पताल निर्माण घोटाले को लेकर  आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज के 12 से ज्यादा ठिकानों पर ED ने मंगलवार को छापेमारी (Saurabh Bhardwaj ED Raid) की. यह कार्रवाई 5,590 करोड़ रुपये के अस्पताल प्रोजेक्ट में कथित अनियमितताओं को लेकर की गई. एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) भी मामले की जांच कर रही है. सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर चल रही रेड को को लेकर पंजाब सीएम समेत आम आदमी पार्टी के अन्य नेता हमलावर हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि मामला उस समय का है जब भारद्वाज किसी मंत्री पद पर नहीं थे. एसीबी की यह शिकायत बीजेपी की दिल्ली इकाई द्वारा पिछले साल अगस्त में दिल्ली सरकार के तहत विभिन्न स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाए जाने के बाद आई है.

ये भी पढ़ें- AAP के पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज के घर पर ED का छापा, हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन घोटाले में एक्शन

सत्येंद्र जैन जी को भी तीन साल जेल में रखा

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इसे पीएम मोदी की डिग्री मामले से ध्यान भटकाने की कार्रवाई बताया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कल से पूरे देश में मोदी जी की डिग्री को लेकर चर्चा है.  उस से ध्यान भटकाने के लिए छापेमारी की गई है. केंद्र पर हमलावर मान ने कहा कि सत्येंद्र जैन जी को भी तीन साल जेल में रखा, और बाद में CBI और ED ने कोर्ट में क्लोज़र रिपोर्ट फाइल की. इस से साफ है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर किया गए सारे केस फर्ज़ी और झूठे है.

दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर हुई रेड की आलोचना की है. उन्होंने इसे मोदी सरकार द्वारा एजेंसीज के दुरुपयोग का एक और मामला कहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गई है.

दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ईडी की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इसके लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी पर भी तंज कसा है. उन्होंने भी इसे पीएम मोदी के डिग्री वाले मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए की गई कार्रवाई करार दिया है.

Advertisement

सौरभ भारद्वाज के घर ईडी के छापे को लेकर मनीष सिसोदिया ने भी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पीएम मोदी की डिग्री के सच से ध्यान भटकाने के लिए आज सौरभ भारद्वाज पर ED की रेड कराई जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूसी Nuclear Missile से खौफ में दुश्मन! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon