दिल्ली में अस्पताल निर्माण घोटाले में सौरभ भारद्वाज के 12 से ज्यादा ठिकानों पर ED ने छापेमारी की. एंटी करप्शन ब्रांच भी इस मामले की जांच कर रही है, जबकि आम आदमी पार्टी के नेता इस कार्रवाई पर हमलावर हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसे पीएम मोदी की डिग्री मामले से ध्यान भटकाने की साजिश बताया है.