राजस्थान की राजधानी जयपुर, बीकानेर समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके,रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शनिवार रात्रि Bikaner में Rajasthan के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

राजस्थान की राजधानी जयपुर, बीकानेर समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके,रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता

Rajasthan में Bikaner के निकट भूकंप के झटके

जयपुर:

Rajasthab Earthquake tremors : राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में शुक्रवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. जयपुर, बीकानेर समेत कई इलाकों में लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किए, हालांकि इसमें किसी प्रकार के किसी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी भूकंप का झटका महसूस किया. उन्होंने ट्वीट के जरिये कहा कि भूकंप का कंपन महसूस हुआ है, मैं ईश्वर से सभी की कुशलता की प्रार्थना करता हूं.हालांकि भूकंप से किसी बड़े जान-माल की कोई खबर किसी शहर से नहीं आई है.

इससे पहले उत्तर भारत 12 फरवरी को भूकंप के झटकों से हिल उठा था. तब दिल्ली, पंजाब से लेकर जम्मू-कश्मीर तक थर्राहट महसूस की गई थी. हालांकि तब ताजिकिस्तान में भूकंप का केंद्र था. इसके कारण दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में झटके महसूस किए गए.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शनिवार रात्रि Bikaner में Rajasthan के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Bikaner, Rajasthan, India से 671 किलोमीटर पश्चिम (W) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 8:48 PM बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया.

हालांकि भूकंप से किसी बड़े जान-माल की कोई खबर किसी शहर से नहीं आई है. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने भूकंप को लेकर अपने अनुभव साझा किए, लेकिन किसी बड़े नुकसान की कोई तस्वीर या खबर नहीं थी. उत्तर भारत में पिछले कुछ महीनों में लगातार छोटे भूकंप के झटके आते रहे हैं. हालांकि भूगर्भ विज्ञानियों ने इसकी कोई ठोस वजह नहीं बताई है.उधर इंडोनेशिया में भी शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जावा द्वीप में आए इस भूकंप में 6 लोग मारे गए हैं और कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com