फिल्म 'द कॉन्जुरिंग' की एक सीन
नई दिल्ली:
हॉरर फिल्म 'द कॉन्जुरिंग' के पटकथा लेखक चाड और केरी हायेस को 'डाई हार्ड 6' की पटकथा को फिर से लिखने के लिए अनुबंधित किया गया है. फिल्म में अभिनेता ब्रूस विलिस भी हैं जो इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म के समय से ही इसका हिस्सा बने हुए हैं. वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, लेन वाइडमैन इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. वह इसके निर्माता भी है. फ्रेंचाइजी की छठी फिल्म का नाम 'डाई हार्ड : ईयर वन' है.
Avengers: Infinity War का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज, शानदार डायलॉग और जानदार Superhero
पिछले महीने विलिस ने इस बात का खुलासा किया था कि फिल्म की पटकथा लिखी जा चुकी है, लेकिन अब यह बात सामने आई है कि हायेस भाई पटकथा को दोबारा लिखने पर काम कर रहे हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Avengers: Infinity War का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज, शानदार डायलॉग और जानदार Superhero
पिछले महीने विलिस ने इस बात का खुलासा किया था कि फिल्म की पटकथा लिखी जा चुकी है, लेकिन अब यह बात सामने आई है कि हायेस भाई पटकथा को दोबारा लिखने पर काम कर रहे हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं