विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2021

पॉल वॉकर की मॉडल बेटी मिडो वॉकर ने रचाई शादी, विन डीजल ने निभाई पिता की भूमिका- देखें Photos और Video

मिडो वॉकर (Meadow Walker) ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी रचा ली है. वेडिंग की कुछ तस्वीरें मिडो ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट की हैं, जिसमें वो पॉल वॉकर के को स्टार रहे विन डीजल (Vin Diesel) के साथ नजर आ रही हैं.

पॉल वॉकर की मॉडल बेटी मिडो वॉकर ने रचाई शादी, विन डीजल ने निभाई पिता की भूमिका- देखें Photos और Video
मिडो वॉकर ने रचाई शादी
नई दिल्ली:

फास्ट एंड फ्यूरियस स्टार पॉल वॉकर को भूल पाना आसान नहीं. उनकी बेटी मिडो वॉकर (Meadow Walker) ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी रचा ली है. फैमिली और फ्रेंड्स के बीच हुए एक फंक्शन में मिडो ने एक्टर लुइस थॉरटन- एलन को अपना दूल्हा चुन लिया. इस वेडिंग की कुछ तस्वीरें मिडो ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट की हैं. जिसमें वो पॉल वॉकर (Paul Walker) के को स्टार रहे विन डीजल (Vin Diesel) के साथ नजर आ रही हैं. विन डीजल उन्हें वेडिंग फ्लोर तक लेके जा रहे हैं. पॉल वॉकर के साथ फास्ट एंड फ्यूरियस के छह भागों में काम कर चुके हॉलीवुड स्टार विन वेडिंग सेरेमनी में मिडो के गॉडफादर बने.

मिडो वॉकर ने इस मौके पर व्हाइट अवरग्लास शेप गाउन पहना. इस दिन को और खास बनाने के लिए मिडो ने गिवेंची हॉट कुटूर का डिजाइन किया हुआ ये ड्रेस चुना. सामने से हॉल्टर नेक और बैकलेस डिजाइन वाले गाउन को मिडो ने टिफिनी एंड कं. की ज्वैलरी के साथ पेयर किया. उस पर सिंपल और छोटा वेल लेकर वो वेडिंग फ्लोर तक पहुंची. बीच साइड वेडिंग में उनके इस सिंपल यट गॉर्जियस लुक ने काफी तारीफें बटोरी हैं. वंडर वुमन बनने वाली गैल गैडोट ने मिडो की तारीफ में हार्ट का इमोजी पोस्ट किया है. और शुभकामनाएं दी हैं.

मिडो ने इंस्टाग्राम पर जो लिंक शेयर की हैं उनमें से एक में वो हॉलीवुड स्टार विन डीजल के साथ वेडिंग के लिए जाती नजर आ रही हैं और दूसरी पिक में वो अपने हमसफर के साथ हैं. आपको बता दें कि विन डीजल और पॉल वॉकर ने कई फिल्मों में तो साथ काम किया ही है दोनों अच्छे कोस्टार और दोस्त भी रहे हैं. साल 2013 में हुए एक हादसे के बाद पॉल वॉकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उसके बाद विन डीजल ने ही दोस्ती का फर्ज अदा किया. पॉल वॉकर की भूमिका और जिम्मेदारी दोनों निभाते हुए वो मिडो के गॉड फादर बने.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Meadow Walker Wedding, Vin Diesel, विन डीजल, Paul Walker
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com