एक पादरी ने अपनी जिंदगी में हजारों लोगों को भूत-प्रेतों से मुक्ति दिलाने का दावा किया था. अब उसी पादरी की जिंदगी पर हॉलीवुड ने एक फिल्म बनाई है और जल्द ही यह सिनेमाघरों में दस्तक देने भी जा रही है. इटली के कैथोलिक पादरी ग्रैबियल अमॉर्थ के जीवन पर बनी फिल्म का नाम है 'द पोप्स एक्सॉर्सिस्ट.' इस अमेरिकी सुपरनैचुरल फिल्म में फादर गैब्रियल अमॉर्थ का किरदार ऑस्कर पुरस्कार विजेता मशहूर एक्टर रसेल क्रो ने निभाया है. फिल्म में रसेल क्रो के अलावा डेनियन जोवैटो, एलेक्स एसो और फ्रेंको नीरो लीड रोल में हैं. फिल्म को जूलियस एवेरी ने डायरेक्ट किया है.
'द पोप्स एक्सॉर्सिस्ट' 7 अप्रैल को भारत में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की शूटिंग को अक्तूबर 2022 में आयरलैंड के डबलिन और लिमेरिक में अंजाम दिया गया है. कुछ सीन डबलिन के ट्रिनिटी कॉलेज में भी शूट किए गए हैं. फिल्म ग्रैबियल अमॉर्थ की किताब 'एन एक्सॉर्सिस्ट टेल्स हिस स्टोरी ऐंड ऐन एक्सॉर्सिस्ट: मोर स्टोरीज' पर आधारित है. भारत में फिल्म इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर बहुत ही खौफनाक है और इसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. फिर रसेल क्रो जैसे शानदार एक्टर फादर गैब्रियल अमॉर्थ का किरदार निभा रहे हैं. हॉलीवुड एक्टर रसेल क्रो ने इस रोल के लिए बहुत तैयारी की है.
शिल्पा शेट्टी, रणबीर कपूर, करण जौहर और आकांक्षा शर्मा एयरपोर्ट हुईं स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं