पिछले तीन दशकों से अधिक समय तक एनिमेशन फिल्मों की किरदार मिनी माउस (Minnie Mouse) को अपनी आवाज देने वाली एक्ट्रेस रूसी टेलर (Russi Taylor) का निधन हो गया है. 75 साल की एक्ट्रेस रूसी टेलर का निधन शुक्रवार को कैलिफोर्निया के ग्लेनडेल में हुआ. इस खबर की जानकारी बीबीसी ने रविवार को 'द वॉल्ट डिज्नी (The Walt Disney)' कंपनी के हवाले से दी. बता दें साल 1986 से टेलर ने टीवी, फिल्मों और थीम पार्को के लिए मिकी माउस (Mickey Mouse) की साथी मिनी माउस के किरदार को अपनी आवाज दी. डिज्नी चैनल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी बॉब आइगर ने रूसी (Russi Taylor) को श्रद्धांजलि दी.
आइगर ने कहा, "30 सालों से अधिक समय तक के लिए दुनियाभर के लाखों लोगों का मनोरंजन करने के लिए दोनों ने साथ में काम किया. इस साझेदारी ने मिनी को एक ग्लोबल ऑइकन बनाया और रूसी को डिज्नी (Disney) लीजेंड बनाया, जिन्हें हर जगह डिज्नी प्रशंसकों का भरपूर प्यार मिला. उनका काम आने वाली पीढ़ियों का भी मनोरंजन करती रहेगी और उन्हें प्रेरित करती रहेगी."
नोरा फतेही के गाने पर राघव जुयाल ने किया धमाकेदार डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
साल 1986 में मिनी (Minnie Mouse) के किरदार को आवाज देने के लिए 200 उम्मीदवारों में से टेलर चुनी गई थीं. डिज्नी (Disney) के लिए काम करते हुए टेलर (Russi Taylor) की मुलाकात वाल्ने एल्वइन से हुई. वाल्ने ने साल 1977 से मिकी माउस के किरदार को अपनी आवाज दी. दोनों ने साल 1991 में शादी की और साल 2009 में वाल्ने के निधन होने के समय तक दोनों साथ रहे. टेलर ने कई अन्य क्लासिक टीवी एनिमेटेड सीरीज के किरदारों को भी अपनी आवाज दी है जैसे कि 'टेलस्पिन', 'द लिटिल मर्मेड' आदि.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं