फिल्म साउंड ऑफ मेटल (Sound Of Metal) में अपने प्रदर्शन के लिए नॉमिनेटिड रिज अहमद (Riz Ahmed) ने 93 वें एकेडमी अवार्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscars 2021) में पत्नी फातिमा फरहीन मिर्जा (Fatima Farheen Mirza) के साथ शिरकत की. कपल पहली बार पब्लिक ईवेंट में नजर आए. इस कपल की खास बात तो ये है कि थोड़े ही समय में दोनों ने लोगों को अपनी ओर अटैक्ट कर लिया. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है. वहीं रेड कार्पेर्ट (Red Carpet) पर रिज अहमद (Riz Ahmed) ब्लैक सूट में नजर आए. वहीं पत्नी फातिमा फरहीन (Fatima Farheen Mirza) स्काई ब्लू गाउन में नजर आईं. इसके साथ ही दोनों के गजब के अंदाज ने खूब तारीफें बटोरीं.
I wish us all a very “Riz Ahmed Fixing Our Hair for the Perfect Pic” kinda love pic.twitter.com/DKAiuXNUXR
— Manna Sidhu (@manna_sidhu) April 26, 2021
I've never been more in love with Riz Ahmed than i am right now just looking at him fixing the hair of another woman who is not me at the #Oscars red carpet pic.twitter.com/vtYKP9KHn0
— Zahra (@insomniaview) April 25, 2021
इसी बीच रिज अहमद (Riz Ahmed) अपनी पत्नी के बालों को संवारते नजर आए. कपल का ये स्टाइल फैंस को काफी पसंद आया. वहीं, रिज कहते नजर आए की 'मैं आधिकारिक दूल्हा हूं' इस के बाद से ट्विटर पर एक के बाद रिज अहमद के फातिमा के बाल संवारने को लेकर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. आपको बता दें कि इस शो में कोविड (Covid-19) के संक्रमण के बाद भी कई सितारो ने शिरकत ही. वहीं च्लोए झाओ को बेस्ट डायरेक्ट का अवॉर्ड से नवाजा गया.
Not Riz Ahmed pausing the Oscars red carpet to fix his wife's hair WHAT A PERFECT HUMAN pic.twitter.com/sc5m1ldHuC
— Nora Dominick (@noradominick) April 25, 2021
जानें विनर्स की लिस्ट
सर्वश्रेष्ठ पिक्चर: नोमैडलैंड
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: क्लो झाओ, नोमैलैंड
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री लीडिंग रोल : फ्रांसिस मैकडोरमैंड (नोमैडलैंड)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: एंथनी हॉपकिंस, (द फादर)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री: युवा-जंग यूं, मीनारी
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता: डैनियल कालूया, जुदास और द ब्लैक मसीहा
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले: प्रॉमिसिंग
सर्वश्रेष्ठ अनुकूलित पटकथा: (द फादर)
सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म: सोल
सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म: एक और दौर
मानवतावादी (Humanitarian Award) : टायलर पेरी
फिल्म एडिटिंग : साउंड ऑफ मेटल
सिनेमाटोग्राफी: मैंक
प्रोडक्शन डिजाइन : मैंक
विजुअल इफेक्ट्स : टेनेट (Tenet)
डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट : कोलेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं