विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2019

Game of Thrones Season 8: प्रियंका चोपड़ा ने जेठानी सोफी टर्नर को बताया 'Boss Babe', कह डाली ये बात

Game of Thrones Season 8 Episode 1: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की होने वाली जेठानी सोफी टर्नर (Sophie Turner) भी 'गेम ऑफ थ्रोन्स (Game of Thrones Season 8)' में नजर आ रही हैं.

Game of Thrones Season 8: प्रियंका चोपड़ा ने जेठानी सोफी टर्नर को बताया 'Boss Babe',  कह डाली ये बात
Game of Thrones Season 8: प्रियंका चोपड़ा ने सोफी टर्नर को यूं कहा गुड लक
नई दिल्ली:

गेम ऑफ थ्रोन्स के फिनाले सीजन (Game of Thrones Season 8) को लेकर दुनिया भर में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, और फैन्स 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' के अपने फेवरिट कैरेक्टर्स को लेकर जानना चाहते हैं कि आखिर में उनके साथ क्या होगा. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की होने वाली जेठानी सोफी टर्नर (Sophie Turner) भी 'गेम ऑफ थ्रोन्स (Game of Thrones Season 8)' में नजर आ रही हैं और वे सैन्सा स्टार्क का किरदार निभा रही हैं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने सोफी टर्नर (Sophie Turner) इंस्टाग्राम पर सीरीज के फिनाले के लिए गुडलक कहा है.  

रामनवमी पर कुछ इस तरह झूमकर नाचीं आम्रपाली, खूब देखा जा रहा है Video
 

IPL 2019: KKR की हार के बाद भी 'बाजीगर' बने शाहरुख खान, ऐसे दी फैन्स को Flying Kiss...देखें Video

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने 'गेम ऑफ थ्रोन्स के फिनाले सीजन (Game of Thrones Season 8)' में सोफी टर्नर (Sophie Turner) को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने लिखा हैः 'गुड लक सोफी टर्नर, तुम बॉस बेब हो. और बहुत प्यारी भी हो...जेसिस्टर गेम ऑफ थ्रोन्स.' इस तरह प्रियंका चोपड़ा ने गेम ऑफ थ्रोन्स के इस क्रेज में शामिल हो गई हैं. एक्ट्रेस सोफी टर्नर (Sophie Turner) की सगाई निक जोनास (Joe Jonas) के बड़े भाई जो जोनास के साथ हो चुकी है.

आलिया भट्ट और उनकी मम्मी पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया बड़ा हमला, Tweet हो गया वायरल

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की अगली बॉलीवुड फिल्म 'द स्काई इज पिंक (The Sky is Pink)' है. निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने दिसंबर 2018 में शादी की थी. प्रियंका और निक ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी, और इस शादी की चर्चा दुनिया भर में रही थी. सोफी टर्नर (Sophie Turner) 2011 से ही ''गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 (Game of Thrones Season 8)' का हिस्सा हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com