विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2018

Quantico की तीसरे सीजन के लिए तैयार प्रियंका चोपड़ा, कुछ ऐसे करने वाली हैं वापसी

बॉलीवुड से हॉलीवुड की तरफ रुख करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' के तीसरे सीजन में एलेक्स पेरिश के रूप में वापसी कर रही हैं.

Quantico की तीसरे सीजन के लिए तैयार प्रियंका चोपड़ा, कुछ ऐसे करने वाली हैं वापसी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रियंका चोपड़ा ला रही हैं क्वांटिको का तीसरा सीजन
बॉलीवुड में आखिरी फिल्म की थी 'जय गंगाजल'
एलेक्स पेरिश के रूप में वापसी कर रही हैं प्रियंका
नई दिल्ली: बॉलीवुड से हॉलीवुड की तरफ रुख करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' के तीसरे सीजन में एलेक्स पेरिश के रूप में वापसी कर रही हैं. प्रियंका ने बुधवार को ट्विटर पर शो का एक पोस्टर साझा किया, जिसमें लिखा था, "एलेक्स पेरिश इज बैक विद 'क्वांटिको' सीजन-3." उन्होंने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, और वह लौट आई है..आपके साथ इसे साझा करने का इंतजार नहीं कर सकती 26 अप्रैल 'क्वांटिको' सीजन-3.. एलेक्स पेरिश की वापसी."

Priyanka Chopra का आया हैरान करने वाला बयान, बोलीं- ...मुझे पसंद हैं पीछा करने वाले

शो में प्रियंका एक बार फिर एफबीआई एजेंट एलेक्स पेरिश के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी. शो का तीसरा सीजन यहां फिल्माया गया है. प्रियंका की आखिरी बॉलीवुड फिल्म प्रकाश झा की 'जय गंगाजल' थी. प्रियंका ने 6-7 महीने पहले भी सीजन 3 को लेकर ट्वीट किया था. प्रियंका ने ट्वीट किया था कि 'क्वांटिको' सीजन-3 में लिए जाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. उन सभी को बधाई जिन्होंने इसे किया! एलेक्स पेरिस जल्द ही लौटेगी."

VIDEO: इस देश में लड़की पैदा होना बहुत डर वाली बात है : प्रियंका चोपड़ा

(इनपुट आईएएनएस से)

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: