विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2018

Oscars 2018: ये 4 लेडी स्टार पेश करेंगी बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड

ऑस्कर में इस बार महिलाओं का बोलबाला रहेगा. 'एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज' ने उन चार महिला अभिनेत्रियों को चुना है, जो 90वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की ट्रॉफी विजेता कलाकार को देंगी.

Oscars 2018: ये 4 लेडी स्टार पेश करेंगी बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: ऑस्कर में इस बार महिलाओं का बोलबाला रहेगा. 'एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज' ने उन चार महिला अभिनेत्रियों को चुना है, जो 90वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की ट्रॉफी विजेता कलाकार को देंगी. वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, जेनिफर लॉरेंस और जोडी फोस्टर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के नाम की घोषणा करेंगी, जबकि जेन फोंडा और हेलेन मिरेन सर्वश्रेष्ठ अभिनेता को पुरस्कार ट्रॉफी देंगी. 

Oscars 2018: अवॉर्ड शो से पहले देखें नॉमिनेट हुई फिल्मों की पूरी लिस्ट

माना जा रहा है कि महिला कलाकारों द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, अभिनेत्री का पुरस्कार द्वारा पुरस्कार दिलाने का कदम हैशटैगमीटू और टाइम्स अप अभियानों से प्रेरित है, जो यौन उत्पीड़न, लैंगिक असमानता के खिलाफ चलाया गया.

VIDEO: ऑस्कर में 'द आर्टिस्ट' और 'ह्यूगो' का जलवा

(इनपुट आईएएनएस से) 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: