विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2018

Oscars 2018: अवॉर्ड शो से पहले देखें नॉमिनेट हुई फिल्मों की पूरी लिस्ट

90वें एकेडमी अवॉर्ड्स में रविवार की शाम ऑस्कर विजेताओं की घोषणा की जानी है. लगभग एक महीने पूर्व 23 जनवरी को ऑस्कर नॉमिनेशन की घोषणा की जा चुकी थी.

Oscars 2018: अवॉर्ड शो से पहले देखें नॉमिनेट हुई फिल्मों की पूरी लिस्ट
Oscars: The Shape Of Water फिल्म का एक सीन
नई दिल्ली: 90वें एकेडमी अवॉर्ड्स में रविवार की शाम ऑस्कर विजेताओं की घोषणा की जानी है. लगभग एक महीने पूर्व 23 जनवरी को ऑस्कर नॉमिनेशन की घोषणा की जा चुकी थी. जिममें गुईलर्मो डेल टोरो की फिल्म 'द शेप ऑफ वॉटर' को ऑस्कर के लिए सबसे ज्यादा 13 अलग-अलग कैटगरी में नॉमिनेशन के लिए जगह मिली है. यह अभी तक के इतिहास में 'ऑल अबाउट इव', 'टाइटैनिक' और 'ला ला लैंड' के बाद सबसे ज्यादा नॉमिनेशन वाली फिल्म है. इसके अलावा 'हैलो', 'गेट आउट' और नेटफिल्स पर आने वाली फिल्म 'मडबाउंड' को भी ऑस्कर के नॉमिनेशन में जगह मिली है. 'मडबाउंड' को 5 कैटेगरी और 'गेट आउट' को 4 अलग-अलग कैटेगरी के लिए ऑस्कर के नॉमिनेशन में जगह मिली.

Oscars 2018 में शामिल नहीं होंगे अली फजल, बताई यह वजह...

आज यानी रविवार शाम को होने वाले 90वें एकेडमी अवार्ड में होस्ट के रूप में जिम्मी किमेल होंगे. आइए जानते हैं ऑस्कर में सभी फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री नॉमिनेशन्स की सूची...

बेस्ट फिल्म
कॉल मी बाय योर नेम
डार्केस्ट ऑर
डनकिर्क
गेट आउट
लेडी बर्ड
फैंटम थ्रेड
द पोस्ट
द शेप ऑफ वॉटर
थ्री बिलबोर्ड्स ऑउटसाइड इबिंग, मसूरी


बेस्ट डायरेक्टर
क्रिस्टोफर नोलन (डनकिर्क)
जॉर्डन पील (गेट आउट)
ग्रेटा गर्वी (लेडी बर्ड)
पॉल थॉमस एंडरसन (फैंटम थ्रेड)
गुईलर्मो डेल टोरो (द शेप ऑफ वाटर)

बेस्ट एक्ट्रेस
सॉले हॉकिन्स (द शेप ऑफ वाटर)
फ्रान्सेस मैकडॉरमैंड (थ्री बिलबोर्ड्स ऑउटसाइड इबिंग, मसूरी)
मारगॉट रोबी (आई, टोन्या)
साओइर्स रोनान (लेडी बर्ड)
मरिल स्ट्रीप (द पोस्ट)

बेस्ट एक्टर
टिमोथी चालमेट (कॉल मी बाइ योर नेम)
डेनियल डे लेविस (फैंटम थ्रेड)
डेनियल कलूया (गेट आउट)
गेरी ओल्डमैन (डार्केस्ट ऑर)
डेनजेन वाशिंगटन (रोमन जे इजराइल, इएसक्यू.)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
मेरी जे ब्लिग (मडबाउंड)
एलिसन जेनी (आई, टोनी)
लेसले मनविले (फैंटम थ्रेड)
लॉरी मेटकॉफ (लेडी बर्ड)
ऑक्टेविया स्पेंसर (द शेप ऑफ वाटर)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
विलिएम डफो (द फ्लोरिडा प्रोजेक्ट)
वूडी हारेलसन (थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड इबिंग, मसूरी)
रिचर्ड जेनकिन्स (ऑल द मनी इन द वर्ल्ड)
सैम रॉकवेल (थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड इबिंग, मसूरी)

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले
द बिग सिक
गेट आउट
लेडी बर्ड
द शेप ऑफ वाटर
थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड इबिंग, मसूरी

बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले
कॉम मी बॉय योर नेम
द डिजास्टर आर्टिस्ट
लोगान
मॉली'स गेम
मडबाउंड

बेस्ट एनिमेटेड फीचर्स
द बॉस बेबी
द ब्रीडविनर
कोको
फर्डिनान्ड
लविंग विन्सेंट

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग
माइटी रिवर (मडबाउंड)
मिस्ट्री ऑफ लव (कॉल मी बाय योर नेम)
रिमेंमबर मी (कोको)
स्टैंड अप फॉर समथिंग (मार्शल)
दिस इस मी (द ग्रेटेस्ट शोमैन)

बेस्ट ओरिजनल स्कोर
डनकिर्क
फैंटर थ्रेड
द शेप ऑफ वाटर
स्टार वार्स: द लास्ट जेडी
थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड इबिंग, मसूरी

बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर्स
अबाकस (स्माल इनफ टू जेल)
फेसेस/प्लेसेस
इकैरस
लास्ट मेन इन अलेप्पो
स्ट्रांग आइसलैंड

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट
इडन एंड इडी
हैवन इज अ ट्रैफिक जैम ऑन द 405
हिरोइन
नाइफ स्किल्स
ट्रैफिक स्टॉप

बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म
अ फनटैस्टिक वुमन
द इन्सल्ट
लवलेस
ऑन बॉडी एंड सोल
द स्कवायर

बेस्ट मेकअल एंड हेयरस्टाइल
डार्केस्ट ऑर
विक्टोरिया एंड अब्दुल
वंडर

बेस्ट फिल्म एडिटिंग
बेबी ड्राइवर
डनकिर्क, आई, टोनी
द शेप ऑफ वाटर
थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड इबिंग, मसूरी

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स
ब्लेड रनर 2049
गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी: वॉल्यूम 2
कॉन्ग: स्कल आइसलैंड
स्टार वार्स: द लास्ट जेडी
वार फॉर द प्लैनेट ऑफ द एप्स

बेस्ट शॉर्ट फिल्म - लाइव एक्शन
डेकल्ब एलिमेंट्री
द इलेवन ओ क्लॉक
माय नेफ्यू एमेट
द साइलेंट चाइल्ड
वाटू वोटू/ऑल ऑफ अस

बेस्ट शॉर्ट फिल्म - एनिमेटेड
डियर बास्केटबाल
गार्डेन पार्टी
लौ
निगेटिव स्पेस
रिवोल्टिंग रिदिम

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन 
ब्यूटी एंड द बीस्ट
ब्लेड रनर 2049
डार्केस्ट ऑर
डनकर्क
द शेप ऑफ वाटर

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी
ब्लेड रनर 2049
डार्केस्ट हॉर
डनकिर्क
मडबाउंड
द शेप ऑफ वाटर

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन
ब्यूटी एंड द बीस्ट
डार्केस्ट ऑर
फैंटम थ्रेड
द शेप ऑफ वाटर
विक्टोरिया एंड अब्दुल

बेस्ट साउंड एडिटिंग
बेबी ड्राइवर 
ब्लेड रनर 2049
डनकिर्क
द शेप ऑफ वाटर
स्टार वार्स: द लास्ट जेडी

बेस्ट साउंड मिक्सिंग
बेबी ड्राइवर
ब्लेड रनर 2049
डनकिर्क
द शेप ऑफ वाटर
स्टार वार्स: द लास्ट जेडी

VIDEO : ऑस्कर में 'द आर्टिस्ट' और 'ह्यूगो' का जलवा


 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com