
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ट्रेंड कर रहा 'मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट'
फिल्म में हैरतअंगेज एक्शन
27 जुलाई को हो रही रिलीज
55 साल के इस स्टार के आगे फीके हैं शाहरुख-सलमान, एक्शन देखकर निकल जाएगा OMG!
ईथन (टॉम क्रूज) की राह इस बार भी आसान नहीं रहने वाली है क्योंकि इस बार भी वे मिशन पर निकले हुए हैं. लेकिन इस बार मिशन पर कुछ ऐसी गड़बड़ी हो जाएगी जिसे निबटाने के लिए उन्हें खूब जुगत लगानी होगी. फिल्म के डायरेक्शन का जिम्मा क्रिस्टोफर मैकायर के हाथ में है. टॉम क्रूज अपनी टीम के साथ दुश्मनों के दांत खट्टे करते नजर आएंगे.
देखें ट्रेलर-
MISSION: IMPOSSIBLE – FALLOUT का फर्स्ट लुक रिलीज, टॉम क्रूज को देखकर निकल जाएगा OMG!
“मिशन इम्पॉसिबलः फॉलआउट” 27 जुलाई, 2018 को रिलीज होगी. इस सीरीज की ये पहली फिल्म होगी जो रियल डी 3डी में शूट होगी. इस बार फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा हेनरी कैविल, साइमन पेग, रेबेक फर्ग्यूसन, विंग रेम्स, शॉन हैरिस, एंजेला बैसेट, वैनेसा किर्बी, मिशेल मोनाहन, एलेक बाल्डविन, वेस बेंटले और फ्रेजरिक शिमिट नजर आएंगे. मिशन इम्पॉसिबल’ सीरीज को भारत में खूब पसंद किया जाता है. इस सीरीज में अनिल कपूर भी नजर आ चुके हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं