विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2023

टॉम क्रूज के एक्शन को देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली, एक्शन के साथ इन पांच वजहों से जरूर देंगे 'मिशन इंपॉसिबल 7'

हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज स्टार फिल्म मिशन इंपॉसिबल-7 बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. ऐसे में हम आपको बताते हैं 5 ऐसे स्पेशल प्वाइंट्स जो आपको इस मूवी को देखने के लिए मजबूर कर देंगे.

टॉम क्रूज के एक्शन को देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली, एक्शन के साथ इन पांच वजहों से जरूर देंगे 'मिशन इंपॉसिबल 7'
मिशन इंपॉसिबल 7 की 5 खासियत जो आपको फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देंगी
नई दिल्ली:

टॉम क्रूज की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन इंपॉसिबल-7 बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. इसमें टॉम क्रूज ने ईथन हंट नाम का किरदार निभाया है और उनकी आईएमएफ टीम एक नए मिशन पर निकल गई है. इसमें 61 साल की उम्र में भी टॉम क्रूज धांसू लुक में नजर आ रहे हैं और जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं. इस फिल्म में कई और ऐसी चीजें हैं जो आपको 3 घंटे 5 मिनट तक बांधे रखने के लिए काफी है, तो चलिए हम आपको बताते हैं पांच ऐसे पॉइंट्स जो इस फिल्म को फुल ऑन पैसा वसूल बनाते हैं.

जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर 

मिशन इंपॉसिबल-7 को क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने डायरेक्ट किया है और इसमें बेहतरीन एक्शन दिखाया गया है. 61 साल के टॉम क्रूज के अलावा हेले एटवेल, रेबेका फर्गुसन, पॉम क्लेमेंटिफ, वैनेसा किर्बी, साइमन पेग और विंग रैम्स ने भी शानदार स्टंट्स किए हैं, जिसे देख कर आपको मजा आ जाएगा. बता दें कि टॉम क्रूज अपने अधिकतर स्टंट खुद ही परफॉर्म करते हैं.

एक मिनट भी बोरिंग नहीं लगेगी स्टोरी

मिशन इंपॉसिबल- 7 में एक्शन के अलावा इसकी स्क्रिप्ट भी बहुत अच्छी है, जो आपको 3 घंटे 5 मिनट तक बांधी रखती है और किसी भी पल में आपको बोरियत महसूस नहीं होने देती है. कई सींस तो ऐसे जिसे देखकर आपका सीटी मारने और ताली बजाने का मन करने लगेगा.

ईथन हंट के रोल में खूब जचे टॉम क्रूज 

टॉम क्रूज अभी तक मिशन इंपॉसिबल के 6 पार्ट में ईथन हंट का रोल निभा चुके हैं. इस फिल्म का पहला पार्ट 1996 में रिलीज हुआ था. 27 साल बाद भी वो इस किरदार में खूब जच रहे हैं और पूरी फिल्म में उनका रोल सबसे बेहतरीन है. अगर आप टॉम क्रूज के फैन है तो ये मूवी देखना तो बनता ही है.

ऐसी है मिशन इंपॉसिबल- 7 की कहानी

ईथन हंट और उनकी टीम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के रूप में काम करती है और उन्हें एक एआई चाबी को ढूंढना है. यह चाबी ही फिल्म का प्लॉट है और इस चाबी को गलत हाथों में पहुंचने से उन्हें रोकना है, जिसके लिए टॉम क्रूज और उनकी टीम दुश्मनों से लड़ते हैं.

इन स्टार्स की एक्टिंग ने मूवी में भर दी है जान 

टॉम क्रूज के ईथन हंट के कैरेक्टर के अलावा इस फिल्म की स्टोरी में एक्टर हेले एटवेल,रेबेका फर्गुसन, पॉम क्लेमेंटिफ, वैनेसा किर्बी, साइमन पेग, विंग रैम्स ने जान डाल दी है, जिससे यह फिल्म एक वर्थ वाचिंग फिल्म बन गई है.

Jet Set Go: रणबीर कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सोनू सूद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com