विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2025

Oscar के मंच पर फैमिली प्लैनिंग! एक्टर ने पत्नी को याद दिलाया अवॉर्ड जीतने पर चौथे बच्चे का वादा

एक्टर ने ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 के मंच से अपनी पत्नी को एक ऐसा वादा याद दिला दिया कि वह भी सुनकर हंसती रह गई.

Oscar के मंच पर फैमिली प्लैनिंग! एक्टर ने पत्नी को याद दिलाया अवॉर्ड जीतने पर चौथे बच्चे का वादा
ऑस्कर के मंच पर फैमिली प्लैनिंग !
Social Media
नई दिल्ली:

“ए रियल पेन” स्टार कीरन कल्किन ने 2025 के ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता और उन्होंने अपनी पत्नी जैज चार्टन के साथ मस्ती करने का मौका भी नहीं छोड़ा. अवॉर्ड लेने के बाद उन्होंने कहा, “मैं तुमसे प्यार करता हूं, जैज. मुझे अपनी पत्नी जैज का हर चीज के लिए शुक्रिया अदा करना है जिसने मुझे दुनिया में मेरे पसंदीदा लोग दिए." कीरन और जैज दो बच्चों के माता-पिता हैं, बेटी किन्से सिउक्स 5 (साल) और बेटा वाइल्डर वुल्फ (3 साल). कीरन ने कहा, "लगभग एक साल पहले मैं ऐसे ही एक मंच पर था और मैंने बहुत ही स्टुपिड तरीके से पब्लिक के बीच कहा कि मुझे उससे तीसरा बच्चा चाहिए. इस पर उसने कहा था कि अगर मैं अवॉर्ड जीतता हूं तो वह मुझे बच्चा देगी."

कीरन ने आगे कहा, "ऐसा लगता है कि उसने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि उसे नहीं लगता था कि मैं जीतूंगा. वैसे भी शो के बाद हम एक पार्किंग प्लेस से गुजर रहे थे. वह हाथ में एमी अवॉर्ड लिए हुए थी. हम अपनी कार ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे थे और वह कहती है, 'हे भगवान, मैंने ऐसा कहा था. मुझे लगता है कि मुझे तुम्हे तीसरा बच्चा देना है' और मैं उसकी तरफ मुड़ा और मैंने कहा, 'असल में मुझे चार चाहिए.'"

कल्किन ने खुलासा किया कि अगर वह ऑस्कर जीतता है, "जैज ने वादा किया था कि वह चौथे बच्चे के लिए राजी होगी." उन्होंने कहा, "वह मेरी तरफ मुड़ी - मैं भगवान की कसम खाता हूं, ऐसा हुआ, यह सिर्फ एक साल पहले हुआ था - उसने कहा, 'जब तुम ऑस्कर जीतोगे तो मैं तुम्हें चार बच्चे दूंगी.' मैंने अपना हाथ आगे बढ़ाया, उसने हाथ मिलाया, और मैंने अभी तक एक बार भी इस बारे में बात नहीं की." 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com