विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2025

कमल हासन, आयुष्मान खुराना और पायल कपाड़िया को ऑस्कर एकेडमी ने भेजा सदस्यता का न्योता

हर साल ऑस्कर अवॉर्ड आयोजित करने वाली अकादमी ने गुरुवार रात यह घोषणा की, जिसमें कमल हासन, आयुष्मान खुराना और फिल्म निर्माता और लेखक पायल कपाड़िया का नाम शामिल है. 

कमल हासन, आयुष्मान खुराना और पायल कपाड़िया को ऑस्कर एकेडमी ने भेजा सदस्यता का न्योता
ऑस्कर एकेडमी ने भेजा सदस्यता का न्योता
  • एकेडमी ने कमल हासन, आयुष्मान खुराना और पायल कपाड़िया को सदस्यता का निमंत्रण दिया.
  • इस साल एकेडमी ने 534 कलाकारों और फिल्म पेशेवरों को सदस्य बनने का न्योता भेजा.
  • कमल हासन का नाम एक्टर्स सेक्शन में विक्रम और नायकन फिल्मों के साथ शामिल किया गया.
  • आयुष्मान खुराना को आर्टिकल 15 और अंधाधुन के साथ सदस्यता का निमंत्रण मिला है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

ऑस्कर अवॉर्ड देने वाली संस्था 'एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज' ने भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता कमल हासन, आयुष्मान खुराना और फिल्म निर्माता और लेखक पायल कपाड़िया को सदस्यता के लिए निमंत्रण भेजा है. इस साल एकेडमी ने सभी के योगदान को देखते हुए 534 कलाकारों और फिल्म से जुड़े लोगों को अपना सदस्य बनने का न्योता भेजा है. एकेडमी के सीईओ बिल क्रेमर और एकेडमी की प्रेसिडेंट जैनेट यैंग ने कहा, ''हमें बहुत खुशी हो रही है कि हम इतने सम्मानित कलाकारों, तकनीकी विशेषज्ञों और फिल्म जगत से जुड़े लोगों को एकेडमी में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. इन सभी लोगों ने फिल्मों के प्रति अपनी मेहनत और लगन से दुनिया भर की फिल्म इंडस्ट्री में एक खास योगदान दिया है.''

एक्टर और प्रोड्यूसर कमल हासन का नाम एकेडमी की लिस्ट में 'एक्टर्स' वाले सेक्शन में शामिल किया गया है. एकेडमी ने उनके नाम के साथ उनकी दो मशहूर फिल्मों के नाम ('विक्रम' और 'नायकन' ) भी लिखे हैं. इनके अलावा, बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना को भी सदस्यता के लिए निमंत्रण भेजा गया है. एकेडमी ने उनके नाम के साथ उनकी दो शानदार फिल्में 'आर्टिकल 15' और 'अंधाधुन' को शामिल किया है.

वहीं राइटर्स सेक्शन में भारतीय लेखिका पायल कपाड़िया को आमंत्रित किया गया है. 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' और डॉक्यूमेंट्री 'ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग' को उनके नाम के आगे दर्ज किया गया.

एकेडमी ने अपने एक बयान में बताया कि ऑस्कर देने वाली संस्था ने कहा कि उनकी सदस्यता किसी के आवेदन करने से नहीं मिलती, बल्कि किसी को सदस्य बनाने के लिए मौजूदा सदस्य उन्हें नामित करते हैं, जिसके बाद उन्हें आमंत्रित किया जाता है.

एकेडमी ने कहा, ''एसोसिएट्स को छोड़कर, जो भी व्यक्ति एकेडमी का सदस्य बनना चाहता है, उसे उस सेक्शन के कम से कम दो मौजूदा सदस्यों की सिफारिश चाहिए होती है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ है, तो वह सीधे सदस्यता के लिए चुना जा सकता है. उसे किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं होती.''

एकेडमी ने कहा कि किसी को सदस्य बनाने का फैसला उसके प्रोफेशनल अनुभव और योग्यता के आधार पर किया जाता है. इसके साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि हर जाति, संस्कृति और समुदाय के लोगों को बराबर मौका मिले.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com