विज्ञापन

52 करोड़ के बजट में बनी यह रोमांटिक कॉमेडी, बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़ पुष्पा भी हो जाएगी फेल

इस फिल्म ने ऑस्कर पुरस्कार में 5 पुरस्कार जीते. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का बजट बहुत ही कम था, लेकिन कमाई में इसने पुष्पा जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया.

52 करोड़ के बजट में बनी यह रोमांटिक कॉमेडी, बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़ पुष्पा भी हो जाएगी फेल
Anora Box Office Collection: अनोरा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

एक छोटे बजट की फिल्म ने पूरी दुनिया पर ऐसा जादू चलाया है कि हर जगह बस उसके ही नाम की गूंज सुनाई दे रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐसी धुरंधर साबित हुई कि किसी के भी सामने न झुकने वाला पुष्पा भी उसकी कमाई के सामने घुटने टेकने पर मजबूर हो गया है. इस फिल्म ने सिर्फ कमाई के मामले में ही बॉक्स ऑफिस पर दम नहीं भरा है. बल्कि अवॉर्ड जीतने के मामले भी अच्छी-अच्छी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. हम बात कर रहे हैं मूवी अनोरा की. जो बहुत कम बजट में बनी और कमाई के मामले में टिकट खिड़की पर ऐसी छलांग लगाई कि कोई मुकाबला भी नहीं कर सका.

शॉन बेकर की फिल्म अनोरा ने 97वें अकादमी अवॉर्ड में जबरदस्त जलवा दिखाया है. फिल्म ने पांच अलग-अलग कैटेगरी में ऑस्कर जीता है. अनोरा मूवी को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ड एडिटिंग और बेस्ट डायरेक्शन में ऑस्कर मिला है. फिल्म को मिले अवॉर्ड से ये अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है कि फिल्म की कहानी और फिल्म में सितारों की एक्टिंग जबरदस्त थी. लेकिन उससे भी ज्यादा खास बात ये है कि फिल्म बहुत कम बजट में बनकर तैयार हुई थी. ये फिल्म 52 करोड़ रुपये (60 लाख डॉलर) में बनी थी. जिसने 358 करोड़ रुपये (41 मिलियन डॉलर) का कलेक्शन किया. जो इसकी लागत से कहीं ज्यादा है.

अनोरा एक अमेरिकन रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा मूवी है. जिसे शॉन बेकर ने ही लिखा, डायरेक्ट और एडिट भी किया है. वही फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म एक यंग लड़की की कहानी है, जो एस्कॉर्ट है. उसे एक अमीर रशियन लड़के से प्यार होता है और शादी भी हो जाती है. फिर फिल्म में फैमिली ड्रामा शुरू हो जाता है. इस फिल्म का प्रीमियर पिछले साल 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: