विज्ञापन
This Article is From May 21, 2019

John Wick 3 Box Office Collection Day 4: 'जॉन विक 3' की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी, कमाई का आंकड़ा एक हजार करोड़ के पार

John Wick 3 Box Office Collection: कियानू रीव्स (Keanu Reeves) की फिल्म 'जॉन विक: चैप्टर 3 पेराबेलम' (John Wick: Chapter 3 Parabellum) ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है.

John Wick 3 Box Office Collection Day 4: 'जॉन विक 3' की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी, कमाई का आंकड़ा एक हजार करोड़ के पार
John Wick 3 Box Office Collection Day 4: जॉन विक 3 (John Wick 3) की धांसू कमाई
नई दिल्ली:

John Wick 3 Box Office Collection Day 4: कियानू रीव्स (Keanu Reeves) की फिल्म 'जॉन विक: चैप्टर 3 पेराबेलम' (John Wick: Chapter 3 Parabellum) ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है. इस फिल्म मे महज चार दिन में ही चौंकाने वाली कमाई कर डाली है. कियानू रीव्स (Keanu Reeves) की फिल्म ने (John Wick 3 Box Office Collection) बेहतरीन कमाई करते हुए अब तक 10,444,000,000 करोड़ की धुंआधार कमाई कर डाली है. भारत सहित पूरी दुनिया में 'जॉन विक: चैप्टर 3 पेराबेलम' (John Wick: Chapter 3 Parabellum) में लोग इस फिल्म को खासा पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म की कमाई की जानकारी  'बॉक्स ऑफिस मोजो'  ने दी है. कुल मिलाकर इस फिल्म ने तहलका मचा दिया है.

पीएम मोदी के बाद ट्विंकल खन्ना ने भी आंखों पर चश्मा लगाकर की साधना, बोलीं- वेडिंग फोटोग्राफी के बाद अब...

कियानू रीव्स (Keanu Reeves) तीसरी बार जॉन विक (John Wick) का किरदार निभा रहे हैं. 54 साल की उम्र में भी कियानू रीव्स  (Keanu Reeves) कमाल के लग रहे हैं और उनका एक्शन तो बेहतरीन किस्म का है. एक्शन फैन्स के लिए 'जॉन विक 3 (John Wick 3)' मस्ट वॉच फिल्म है.  'जॉन विक 3 (John Wick: Chapter 3 Parabellum)'  की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां, 'जॉन विक 2'  (John Wick 2) की खत्म होती है. जॉन विक (John Wick) अपने अपराधी समाज के नियमों को तोड़ चुका है और अब उसे अपनी जान बचानी है. जॉन विक (John Wick) की जान की कीमत 1.4 करोड़ डॉलर लगाई गई है और मैनहेटन के सारे अपराधियों के निशाने पर है तो जॉन विक (John Wick). इस बार जॉन विक का साथ देने के लिए हेल बेरी उनके साथ हैं. लेकिन जॉन विक की जान लेना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लगती है.

Exit Poll में मोदी सरकार की वापसी पर इस बॉलीवुड एक्टर का तंज, बोले- दिन में ख्वाब देखने दो बुरा...

'जॉन विक 3 (John Wick: Chapter 3 Parabellum)'  में कमाल का एक्शन देखने को मिलता है, और लंबे समय बाद हॉलीवुड (Hollywood) में इस तरह की एक्शन फिल्म देखने को मिली है. कियानू रीव्स (Keanu Reeves) तो कमाल के लगते हैं. उनका पूरा गेटअप और एक्शन देखकर मुंह से वाह निकल जाता है. कमाल 52 वर्षीया हेल बेरी (Halle Berry) भी हैं, उन्हें देखकर भी आपके मुंह से वाउ निकल जाएगा. इस बार एक्शन में जॉन विक (John Wick) का साथ देने के लिए सोफिया (Sofia) यानी हेल बेरी (Halle Berry) मौजूद हैं. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें... 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com