विज्ञापन
This Article is From May 01, 2018

रिंग नहीं इस फिल्म में साथ दिखेंगे जॉन सीना और द रॉक, इंस्टाग्राम पर आया वीडियो

डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवानों से अभिनेता बने जॉन सीना और ड्वेन जॉनसन फिल्म 'द जेन्सन डायरेक्टिव' के लिए एक साथ आ रहे हैं.

रिंग नहीं इस फिल्म में साथ दिखेंगे जॉन सीना और द रॉक, इंस्टाग्राम पर आया वीडियो
द रॉक
  • सीना और रॉक दिखेंगे एक साथ
  • दोनों ही डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर
  • रॉक ने वीडियो की पोस्ट
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवानों से अभिनेता बने जॉन सीना और ड्वेन जॉनसन फिल्म 'द जेन्सन डायरेक्टिव' के लिए एक साथ आ रहे हैं. सीना फिल्म में अदाकारी करते नजर आएंगे जबकि जॉनसन और डेनी ग्रेशिया अपने ‘सेवन बक्स प्रोडक्शन’ के तहत फिल्म का निर्माण करेंगे. ड्वेन जॉनसन उर्फ ‘द रॉक’ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए जॉन सीना के उनके प्रोडक्शन हाउस के लिए काम करने की खबर अपने प्रशंसकों से साझा की.

अवेंजर्स के लिए बनाई जाती है अलग दुनिया, ऐसे की जाती है शूटिंग... देखें वीडियो

देखें वीडियो- 
 

A post shared by therock (@therock) on


उन्होंने लिखा , ‘‘मुबारक हो, मैं तुम्हारे साथ इस सफर पर चलने को उत्साहित हूं. किरदार के प्रति तुम्हारी प्रतिबद्धता के लिए शुक्रिया और याद रखना बतौर निर्माता में तुम्हें कठिन समय देने वाला हूं.’’ हाल ही में द रॉक की फिल्म 'रैम्पेज' दुनियाभर में अच्छा रिस्पॉन्स किया है. इस फिल्म ने लोगों को काफी प्रभावित की है. बता दें कि द रॉक अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं. 

(इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com