
हॉलीवुड स्टार मिला कुनिस की बिटिया व्यात
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एश्टन कूचर की पत्नी हैं मिला कुनिस
अ बैड मॉम्स क्रिसमस जल्द होगी रिलीज
ब्लैक स्वैन में आ चुकी हैं नजर
यह भी पढ़ें : Video: विद्या बालन की 'तुम्हारी सुलु' का 'Hawa Hawai 2.0' रिलीज
आईएएनएस ने फीमेलफर्स्ट वेबसाइट के हवाले से यह जानकारी दी है. मिला कुनिस ने कहा है, “हम लोग अपने घर पर सब्बात (यहूदियों का हर हफ्ते आने वाला एक धार्मिक दिन) करते हैं. सब्बात में आपको वाइन चखनी होती है. मेरी बिटिया जब से पैदा ही है तब से वाइन चख रही है...शुक्रवार की सुबह वह जागती है और मैं कहती हूं कि आज शुक्रवार है तो उसका जवाब होता है ‘मैं आज वाइन पीऊंगी!”
एक्ट्रेस मिला कुनिस की अगली फिल्म 10 नवंबर को ‘अ बैड मॉम्स क्रिसमस’ रिलीज हो रही है. ‘अ बैड मॉम्स क्रिसमस’ मिला कुनिस की पहली सीक्वल फिल्म है. मिला कुनिस हॉलीवुड स्टार एश्टन कूचर की पत्नी हैं. वे ‘ब्लैक स्वैन’ और ‘फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
(इनपुटः IANS)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं