विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2021

Fast and Furious 9 Trailer में विन डीजल और जॉन सीना की टक्कर, Video 12 करोड़ के पार

Fast and Furious 9 Trailer: फास्ट एंड फ्यूरियस के 9 वें सीजन का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहें थे. इस ट्रेलर में अभिनेता विन डीजल (Vin Diesel) और जॉन सीना (John Cena) समेत अन्य सितारों को देख सकते है.

Fast and Furious 9 Trailer में विन डीजल और जॉन सीना की टक्कर, Video 12 करोड़ के पार
विन डीजल (Vin Diesel) और जॉन सीना (John Cena) की Fast & Furious-9 का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

Fast and Furious 9 Trailer: फास्ट एंड फ्यूरियस 9 (Fast & Furious 9) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस तरह एक्शन से भरपूर इस फिल्म के एक्शन भरे ट्रेलर ने धूम मचाकर रख दी है.  इस ट्रेलर में हॉलीवुड (Hollywood) एक्टर विन डीजल और जॉन सीना के साथ कई दिग्गज कलाकारों को भी देखा जा सकता हैं. 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9 (Fast & Furious 9' में विन डीजल (Vin Diesel) और जॉन सीना (John Cena) आमने सामने होंगे, इस फिल्म में यह दोनों अभिनेता खास किरदार में नजर आएंगे. इस तरह फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी के फैन्स का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार अब खत्म होने ही वाला है. 

'फास्ट एंड फ्यूरियस 9 (Fast and Furious 9 Trailer)' का चार मिनट का यह वीडियो काफी रोमांचित कर देने वाला है, यह पूरी तरह से एक्शन से भरा हुआ है. जिसमें कारें, गन, जेट जैसी कई चीजें देखी जा सकती हैं. इस ट्रेलर को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म को पहले के मुकाबले और अधिक दिलचस्प बनाने की कोशिश की गई है. इसमे चार्लीज थेरॉन (Charlize Theron) सिफर साइबर आतंकवादी के रूप में ही नजर आएंगी, वहीं विन डीजल (Vin Diesel) शांत जीवन जीते दिखाई देंगे जो बाद में वह अपने पापों का सामना करते दिखेंगे. फिल्म में जॉन सीना (John Cena) का किरदार भी जबरदस्त है. बता दें कि यह फिल्म भारत और अमेरिका में 25 जून को रिलीज होगी और यूके में इसे 8 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com