
हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'द रॉक' की तीसरी बेटी जन्मी
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीर
लिखा इमोशनल मैसेज
The Rock को इस लड़की ने किया डेट का ऑफर तो उन्होंने बुक करवा दिया पूरा थिएटर और फिर...
ड्वेन जॉनसन ने लिखा, ''इस दुनिया में एक और शक्तिशाली बेटी पाकर काफी गर्व और सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. टियाना जिया जॉनसन इस दुनिया में प्रकृति की शक्ति की तरह आई और मम्मा लॉरेन ने एक सच्चे रॉकस्टार को जन्म दिया है. मेरा पालन-पोषण ही नहीं बल्कि पूरा जीवन ही मजबूत और प्रेमपूर्ण महिलाओं से घिरा रहा, लेकिन मेरी बेटी टिया की डिलेवरी के बाद मैं महिलाओं के प्रति प्यार के नए स्तर पर पहुंच गया, जिसे व्यक्त कर पाना मुश्किल है. मैं लॉरेन सहित सभी मां और महिलाओं का सम्मान और प्रशंसा करता हूं.''
प्रियंका चोपड़ा ने जैसे ही दबाया ये बटन, हुआ कुछ इस तरह का धमाका, देखें वीडियो
उन्होंने आगे कहा, ''जब एक महिला जन्म दे रही हो तो उसके सिरहने के पास का होना और उसे सपोर्ट करना काफी जरूरी होता है. उनका हाथ थामकर, पैरों को पकड़कर, जो भी आप कर सकें वह करना चाहिए. लेकिन, अगर आप वास्तव में एक सबसे शक्तिशाली और जीवन के प्रारंभिक क्षण को समझना चाहते हैं तो अपने बच्चे को जन्म होते हुए देखें. यह जीवन बदलने वाला और एक महिला के प्रति सम्मान और प्रशंसा करने वाला क्षण होता है. मेरी तीसरी और सबसे छोटी बेटी टियाना जिया की तरह बाकी की दो बड़ी बेटियां सिमोन एलेक्सजेंड्र और जैस्मिन लिआ के जन्म होने पर भी कुछ ऐसा ही महसूस किया था. मैं बाकी की पूरी जिंदगी इन्हें प्यार और रक्षा तो करूंगा ही साथ में इनके चेहरे पर हंसी लाता रहूंगा.''
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं